'तो क्या अब 230 से अधिक सांसदों को करेंगे निलंबित?', जानें कांग्रेस ने क्यों उठाया ये मुद्दा; समझिए सियासत

Congress vs BJP: कांग्रेस नेता ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ये सवाल किया है कि क्या अब 230 से अधिक सांसदों को निलंबित करेंगे। उन्होंने ये दावा किया कि ये सरकार 5 साल नहीं चलेगी। आपको समझाते हैं कि आखिर सरकार गठन के दूसरे ही दिन इस मुद्दे को क्यों उठाया गया और इसके पीछे की सियासत क्या है।

कांग्रेस ने उठाया सांसदों के निलंबन का मुद्दा।

Congress Slams Modi Sarkar 3.0: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, मंत्रियों के विभागों के बंटवारे हो गए, सभी ने अपना-अपना कार्यभार संभाल लिया, अब मोदी 3.0 फुल ऑन एक्शन मोड में नजर आ रही है। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने नए सियासी मुद्दे को तूल दे दिया है। कांग्रेस नेता ने पिछली सरकार में विपक्षी दलों के 146 सांसदों के निलंबन के मुद्दे को तूल देते हुए सरकार और भाजपा पर तीखा तंज कसा है।

कांग्रेस ने सांसदों के निलंबन के मुद्दे को क्यों उठाया?

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए ये सवाल किया है कि क्या अब 230 से अधिक सांसदों को निलंबित करेंगे। आपको समझाते हैं कि आखिर कांग्रेस ने सरकार गठन के दूसरे ही दिन इस मुद्दे को क्यों उठाया और इसके पीछे की सियासत क्या है। दरअसल, गोगोई ने आरोप लगाया है कि संसदीय लोकतंत्र के प्रति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दृष्टिकोण तब तक नहीं बदलेगा जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने कहा कि फुटबाल के खेल की तरह संसद में इस बार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की रक्षा पंक्ति बहुत मजबूत हो गई क्योंकि उसके पास 230 से अधिक सांसद हैं।
यहां ये समझना जरूरी है कि कांग्रेस ने सरकार गठन के तुरंत बाद इस मुद्दे को तूल क्यों दिया। दरअसल, सदन में संख्या बल अधिक होने के बाद विपक्ष इस बार मोदी सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। शुरुआत से ही वो जरा भी मौका नहीं देना चाहता, जिसके लिए उसने अभी से ही अपने सियासी चाल चलनी शुरू कर दी है।
End Of Feed