मोबाइल रिचार्ज महंगा हुआ तो सियासत में आया उबाल, सरकार पर कांग्रेस ने लगाए ये इल्जाम

Congress Slams Modi Sarkar: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर फोन रिचार्ज की दरें बढ़ाए जाने को लेकर बड़ा हमला बोला है। साथ ही ये आरोप लगाया है कि 'मोदी सरकार ने दूरसंचार कंपनियों को उपभोक्ताओं से 34,824 करोड़ रुपये वसूलने की छूट दी।' जियो, एयरटेल और वोडाफोन का प्लान हाल ही में मंहगा हुआ है।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन का प्लान महंगा होने पर सियासत

Politics on Recharge Becomes Expensive: मोबाइल रिचार्ज का प्लान महंगा होने के बाद सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस ने दूरसंचार क्षेत्र की तीन प्रमुख कंपनियों द्वारा शुल्क दर में बढ़ोतरी किए जाने के बाद शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष किया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल का जनता के लिए उसके ‘मित्रवादी पूंजीवाद’ का ‘प्रसाद’ है। कांग्रेस ने कहा कि 3 जुलाई, 2024 से इस देश में सेल फोन की दरें बढ़ा दी गई। सेलफोन सेवाओं का शुल्क बढ़ने से जनता को यह अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा।

क्यों दी 34,824 करोड़ रुपये की वसूली की अनुमति?

पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया कि मोदी सरकार ने 109 करोड़ सेल फोन उपभोक्ताओं की जेब से 34,824 करोड़ रुपये की वसूली की अनुमति क्यों दी? उन्होंने कहा कि देश के 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का सेल फोन इस्तेमाल करते हैं। मोदी सरकार ने इन 109 करोड़ सेल फोन यूजर्स पर सालाना 34,824 करोड़ रुपए का बोझ डाल दिया है।

जियो, एयरटेल और वोडाफोन का प्लान हुआ है महंगा

देश की प्राइवेट सेल फोन कंपनियों, यानी रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने एक साथ अपना टैरिफ औसतन 15 प्रतिशत बढ़ा दिया है। इनका मार्केट शेयर 91.6 फीसदी है, यानी कुल 119 करोड़ में से 109 करोड़ सेल फोन यूजर केवल रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन का प्लान इस्तेमाल करते हैं।

End Of Feed