हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में फंसी कांग्रेस, टिकट को लेकर बड़े नेताओं में खींच-तान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में कांग्रेस फंस गई है, कांग्रेस उच्च सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में कांग्रेस फंस गई है (फाइल फोटो)
कांग्रेस उच्च सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में कांग्रेस फंस गई है, टिकट को लेकर बड़े नेताओं के बीच खींच-तान जारी है। CEC की बैठक में बनाई गई सबकमिटी के आज के मैराथन बैठक के बाद भी नही बनी बात।कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की नाराज़गी के बाद कल एक बार फिर हरियाणा के लिये CEC की बैठक बुलाई गई है, बताते हैं
लगभग 20 सीटों पर पेंच फंसा है।
कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग और सब कमिटी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, नेताओं की लड़ाई के बाद अब शुक्रवार शाम 5 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होगी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।
ये भी पढ़ें- हरियाणा में खतरे में है कांग्रेस-आप गठबंधन? राहुल गांधी के अपने ही कर रहे विरोध!
गौर हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक और नामांकन शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अभी तक गठबंधन पर भी फैसला नहीं कर पाई है। हरियाणा में कांग्रेस पहले अकेले चुनाव लड़ने के मूड में थी, फिर बाद में खबर आई है कि राहुल गांधी, आप के साथ गठबंधन करने की चाह रहे हैं। जिसके बाद टिकट की घोषणा पर ब्रेक लगी और गठबंधन की कोशिश की जाने लगी। अब खबर है कि हरियाणा कांग्रेस में इसे लेकर विरोध के स्वर हैं। कई नेता इस गठबंधन के पक्ष में हैं, तो कई विरोध में।
कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव से जब 2024 के हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस-आप गठबंधन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप का कोई आधार नहीं है और मुझे लगता है कि हम उन्हें वहां क्यों जगह दें? लेकिन अगर कोई मजबूरी है, तो यह आलाकमान को तय करना है कि वे अन्य राज्यों में भी उनके साथ समझौता करना चाहते हैं या नहीं। यादव ने कहा- “मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही तय करेंगे कि हमें गठबंधन करना चाहिए या नहीं। जहां तक मेरी निजी राय है, हरियाणा में कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत नहीं है...कांग्रेस की लोकप्रियता चरम पर है। आप कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती। आप को हरियाणा में क्यों घुसने दिया जाना चाहिए।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
आज की ताजा खबर Live 22 नवंबर-2024 हिंदी न्यूज़: कनाडा ने निज्जर हत्याकांड पर अपने देश की मीडिया रिपोर्ट्स का किया खंडन, तीन देशों की यात्रा के बाद भारत आ रहे पीएम मोदी; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
Cyclone Alert: IMD ने बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की चेतावनी जारी की; तमिलनाडु, आंध्र में भारी बारिश की आशंका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited