हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में फंसी कांग्रेस, टिकट को लेकर बड़े नेताओं में खींच-तान
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में कांग्रेस फंस गई है, कांग्रेस उच्च सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आ रही है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में कांग्रेस फंस गई है (फाइल फोटो)
कांग्रेस उच्च सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में सीटों की लड़ाई में कांग्रेस फंस गई है, टिकट को लेकर बड़े नेताओं के बीच खींच-तान जारी है। CEC की बैठक में बनाई गई सबकमिटी के आज के मैराथन बैठक के बाद भी नही बनी बात।कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला की नाराज़गी के बाद कल एक बार फिर हरियाणा के लिये CEC की बैठक बुलाई गई है, बताते हैं
लगभग 20 सीटों पर पेंच फंसा है।
कुमारी शैलजा और रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि स्क्रीनिंग और सब कमिटी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है, नेताओं की लड़ाई के बाद अब शुक्रवार शाम 5 बजे कांग्रेस मुख्यालय में होगी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक।
गौर हो कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए एक और नामांकन शुरू हो चुका है तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अभी तक गठबंधन पर भी फैसला नहीं कर पाई है। हरियाणा में कांग्रेस पहले अकेले चुनाव लड़ने के मूड में थी, फिर बाद में खबर आई है कि राहुल गांधी, आप के साथ गठबंधन करने की चाह रहे हैं। जिसके बाद टिकट की घोषणा पर ब्रेक लगी और गठबंधन की कोशिश की जाने लगी। अब खबर है कि हरियाणा कांग्रेस में इसे लेकर विरोध के स्वर हैं। कई नेता इस गठबंधन के पक्ष में हैं, तो कई विरोध में।
कांग्रेस नेता कैप्टन अजय सिंह यादव से जब 2024 के हरियाणा चुनाव के लिए कांग्रेस-आप गठबंधन की बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में आप का कोई आधार नहीं है और मुझे लगता है कि हम उन्हें वहां क्यों जगह दें? लेकिन अगर कोई मजबूरी है, तो यह आलाकमान को तय करना है कि वे अन्य राज्यों में भी उनके साथ समझौता करना चाहते हैं या नहीं। यादव ने कहा- “मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी ही तय करेंगे कि हमें गठबंधन करना चाहिए या नहीं। जहां तक मेरी निजी राय है, हरियाणा में कांग्रेस को गठबंधन की जरूरत नहीं है...कांग्रेस की लोकप्रियता चरम पर है। आप कांग्रेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकती। आप को हरियाणा में क्यों घुसने दिया जाना चाहिए।”
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियास...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited