EWS आरक्षण का संसद में समर्थन कर फंसी कांग्रेस, SC के फैसले पर अब उठा रही सवाल
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण को गैरसंविधानिक नहीं माना। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर रही है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अभिषेक मनु सिंघवी को इस बिल के कानूनी पहलू को बारीकी से देखने के लिए अध्ययन करने को कहा गया है।
ईडब्ल्यूएस कोटे पर एससी के फैसले का अध्ययन कर रही कांग्रेस।
संसद में कांग्रेस पार्टी ने बिल का समर्थन किया
2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार ने संसद में संविधान संशोधन विधेयक के जरिए आर्थिक आधार पर आरक्षण का बिल संसद में पेश किया। कांग्रेस ने उस वक्त भी संसद के दोनों सदनों में इस बिल को ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी को भेजने की वकालत की थी जिसे सरकार ने अनसुना कर दिया। बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी ने बिल का समर्थन किया।
एससी के फैसले का बारीकी से अध्ययन कर रही कांग्रेस
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों की संवैधानिक पीठ ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण को गैरसंविधानिक नहीं माना। लेकिन अब कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का गंभीरता पूर्वक अध्ययन कर रही है। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और अभिषेक मनु सिंघवी को इस बिल के कानूनी पहलू को बारीकी से देखने के लिए अध्ययन करने को कहा गया है। इसकी राजनीतिक पहलू का अध्ययन कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और दूसरे वरिष्ठ नेता कर रहे हैं।
अपने ही जाल में फंसती जा रही है कांग्रेस
पहले संसद में समर्थन और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा कांग्रेस अपने ही जाल में फंसती जा रही है। कांग्रेस का मानना है की आर्थिक आधार पर आरक्षण की सीमा 50 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ने पर एससी एसटी ओबीसी आरक्षण खतरे में पड़ जाएगा। पहले संसद में समर्थन और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठा कांग्रेस अपने ही जाल में फंसती जा रही है। कांग्रेस को लगता है की वर्तमान स्वरूप में ये कानून दक्षिण भारत में खासकर तामिलनाडु और कर्नाटका में कांग्रेस नुकसान पहुंचा सकता है।
इससे ओबीसी आरक्षण खतरे में पड़ जाएगा
साथ ही कांग्रेस का कहना है जातिगत जनगणना के बिना आरक्षण का कोई मतलब नहीं। UPA 2 के दौरान कांग्रेस ने जातिगत जनगणना कराई है थी। जिसके आंकड़े मोदी सरकार जारी नही कर रही है। कांग्रेस का मानना है की आर्थिक आधार पर आरक्षण की सीमा 50 फ़ीसदी से ज्यादा बढ़ने पर एससी एसटी ओबीसी आरक्षण खतरे में पड़ जाएगा और उन्हे पहले की तरह आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें
Online Gaming: ऑनलाइन गेमिंग विरोधी अभियान के बीच बीजेपी नेता विजय गोयल की वेबसाइट हैक
Arsh Dalla: खालिस्तानी अलगाववादी अर्श डल्ला की कनाडा में गिरफ्तारी, प्रत्यर्पण का प्रयास करेगा भारत
PM Awards: प्रधानमंत्री मोदी को अब तक रिकॉर्ड संख्या में मिले 'सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार', देख लें List
मणिपुर के जिरीबाम समेत इन छह क्षेत्रों में फिर से AFSPA लागू, हिंसा के बीच केंद्र सरकार का फैसला
ब्राजील में हो रहा जी-20 शिखर सम्मेलन कई मायनों में होगा खास, जानिए क्या-क्या मुद्दे उठेंगे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited