कांग्रेस का ऐलान, 22 अगस्त को देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन, SEBI चेयरमैन के मुद्दे पर ED दफ्तरों का करेगी घेराव

कांग्रेस के प्रदर्शन के केंद्र में SEBI प्रमुख के अलावा प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी भी होगा। कांग्रेस 22 अगस्त को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करते हुए ईडी दफ्तरों का घेराव करेगी।

कांग्रेस करेगी विरोध-प्रदर्शन

Congress Agitation on 22nd Aug: सेबी प्रमुख (SEBI Chairmain) के खिलाफ हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद देश में सियासी हंगामा मचा हुआ है। इस रिपोर्ट के आधार पर कांग्रेस और विपक्ष सेबी प्रमुख माधवी पुरी बुच को पद से हटाने जाने की मुहिम छेड़ दी है। इसे लेकर कांग्रेस ने देशव्यापी विरोध-प्रदर्शन का ऐलान किया है। कांग्रेस के प्रदर्शन के केंद्र में प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी भी होगा। कांग्रेस 22 अगस्त को पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करते हुए ईडी दफ्तरों का घेराव करेगी।

22 अगस्त को देश्वयापी विरोध-प्रदर्शन

दिल्ली में एआईसीसी महासचिव और सांसद केसी वेणुगोपाल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 22 अगस्त को पूरे देश में एक बड़ा राष्ट्रीय स्तर का आंदोलन होगा। हम सेबी अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग करते हुए हर राज्य की राजधानी में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय का घेराव करेंगे।
वेणुगोपाल ने कहा, आज, हमने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में एआईसीसी महासचिवों, प्रभारियों और पीसीसी अध्यक्षों की एक बैठक बुलाई। हमने देश में इस समय हो रहे सबसे बड़े घोटालों में से एक- हिंडनबर्ग खुलासे के बारे में चर्चा की। हमने सर्वसम्मति से इस मुद्दे पर दो चीजों की मांग करते हुए देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया, एक तो जेपीसी जांच, जिसमें प्रधानमंत्री पूरी तरह से शामिल हैं और जिसमें अब वित्तीय बाजार विनियमन में गड़बड़ी पाई गई है।
End Of Feed