सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान तैयार, EVM के खिलाफ करेगी देशव्यापी आंदोलन

Congress Session 1924: महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस के 1924 के बेलगाम अधिवेशन का शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगाम में मनाया जाएगा। वहीं, बेलगाम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने की भी योजना है। यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है।

Congress Mega Plan

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी

Congress Session 1924: महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस के 1924 के बेलगाम अधिवेशन का शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगाम में मनाया जाएगा। दो दिवसीय समारोह में पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमिटी (एक्सटेंडेड) बुलाई गई है जिसमें वर्किंग कमिटी के सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्रियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है।

देशव्यापी आंदोलन की योजना

वहीं, बेलगाम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने की भी योजना है। यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी ने 1924 में बेलगाम में कांग्रेस की अध्यक्षता की थी।

यह भी पढ़ें: 'हम युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं, वह हैंडबैग लेकर घूम रही हैं', प्रियंका गांधी पर CM योगी का तंज

100वीं वर्षगांठ का ऐतिहासिक संदर्भ

महात्मा गांधी ने 1924 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद को बेलगाम अधिवेशन के दौरान संभाला था। यह घटना भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती है, क्योंकि गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार और मजबूत हुआ। यह अधिवेशन महात्मा गांधी का 'सत्याग्रह और स्वराज' की दिशा में मजबूत संदेश था, जिसने पूरे देश को एकजुट किया।

कांग्रेस पार्टी इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाकर न केवल गांधीजी के मूल्यों को याद करेगी, बल्कि ईवीएम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए जन-आंदोलन की शुरुआत भी करेगी।

EVM पर कांग्रेस का रुख

हाल के वर्षों में ईवीएम की पारदर्शिता और विश्वसनीयता को लेकर विपक्षी दलों ने कई बार सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस का यह आंदोलन इसी संदर्भ में शुरू किया जा रहा है। पार्टी का आरोप है कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए बैलेट पेपर प्रणाली को फिर से लागू किया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें: कौन है बांग्लादेश की जमीन तक पहुंचने वाली अराकान आर्मी, चौतरफा घिरने लगे हैं मो. यूनुस

EVM पर कांग्रेस ने पिछली वर्किंग कमिटी में लाया था प्रस्ताव

ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को भले ही अपनी सहयोगी पार्टियों का साथ नहीं मिला हो, लेकिन देश की सबसे पुरानी पार्टी ने विरोध का मोर्चा संभाला हुआ है। संसद में 'संविधान' पर चर्चा के दौरान प्रियंका गांधी ने भी ईवीएम मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आप बैलेट पेपर पर चुनाव करवा लें दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

वही, कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी में लाए अपने प्रस्ताव में भी इस बात का जिक्र किया था की अब ईवीएम पर इतने सवाल खड़े हो गए हैं कि अब ऐसा लग रहा है कि चुनाव की पूरी प्रक्रिया ही सवाल के घेरे में है। पिछले दिनों हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में भी ईवीएम की गड़बड़ी की शिकायत के साथ कांग्रेस चुनाव आयोग भी गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited