सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का मेगा प्लान तैयार, EVM के खिलाफ करेगी देशव्यापी आंदोलन

Congress Session 1924: महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस के 1924 के बेलगाम अधिवेशन का शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगाम में मनाया जाएगा। वहीं, बेलगाम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने की भी योजना है। यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी

Congress Session 1924: महात्मा गांधी की अध्यक्षता में हुए कांग्रेस के 1924 के बेलगाम अधिवेशन का शताब्दी समारोह 26 और 27 दिसंबर को बेलगाम में मनाया जाएगा। दो दिवसीय समारोह में पहले दिन कांग्रेस वर्किंग कमिटी (एक्सटेंडेड) बुलाई गई है जिसमें वर्किंग कमिटी के सदस्यों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्रियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया गया है।

देशव्यापी आंदोलन की योजना

वहीं, बेलगाम से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ एक देशव्यापी आंदोलन की शुरुआत करने की भी योजना है। यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी दिन महात्मा गांधी ने 1924 में बेलगाम में कांग्रेस की अध्यक्षता की थी।

100वीं वर्षगांठ का ऐतिहासिक संदर्भ

महात्मा गांधी ने 1924 में कांग्रेस के अध्यक्ष पद को बेलगाम अधिवेशन के दौरान संभाला था। यह घटना भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में मील का पत्थर मानी जाती है, क्योंकि गांधीजी के नेतृत्व में कांग्रेस का जनाधार और मजबूत हुआ। यह अधिवेशन महात्मा गांधी का 'सत्याग्रह और स्वराज' की दिशा में मजबूत संदेश था, जिसने पूरे देश को एकजुट किया।

End Of Feed