कांग्रेस कार्य समिति की बैठक का ब्लू प्रिंट आया सामने, गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग सहित इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Congress Working Committee: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 26 दिसंबर को होने वाली बैठक का ब्लू प्रिंट सामने आया है। कार्य समिति की बैठक कांग्रेस के बेलगावी अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है। उस अधिवेशन में महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया था।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (फोटो साभार: Congress)

Congress Working Committee: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की 26 दिसंबर को होने वाली बैठक का ब्लू प्रिंट सामने आया है। इस बैठक में महात्मा गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के 100 साल पूरे होने का उत्सव मनाने के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबासाहेब आंबेडकर का कथित तौर पर अपमान किए जाने के मुद्दे को भी जोर-शोर से उठाया जाएगा तथा शाह के इस्तीफे व माफी की मांग पर जोर देने का सिलसिला जारी रहेगा।

केसी वेणुगोपाल ने क्या कुछ कहा?

मुख्य विपक्षी दल का कहना है कि देश यह सवाल लगातार पूछ रहा है कि शाह माफी मांगेंगे या इस्तीफा देंगे? कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने संवाददाताओं से बातचीत में यह भी कहा कि पार्टी शाह की माफी और इस्तीफे की मांग पर जोर देना जारी रखेगी तथा इस पर कार्य समिति की बैठक में विस्तृत चर्चा होगी।

उन्होंने यह दावा भी किया कि आंबेडकर के मुद्दे पर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों का संवाददाता सम्मेलन करना सिर्फ ध्यान भटकाने का प्रयास है।

End Of Feed