कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी से कहा-'छुई-मुई' मत बनिए, आलोचना को सहन करना सीखें
गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बार कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर उन्हें गाली दिये जाने का मुद्दा उठाया। इस पर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं। लेकिन उन्हें भी अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। क्या आपकी जवाबदेही तय नहीं होगी? आपकी 10 गुणा आलोचना की जाएगी, आपसे 10 सवाल पूछे जाएंगे।
पीएम मोदी पर कांग्रेस ने निशाना साधा
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें ‘अपशब्द’ कहे जाने का मुद्दा उठाने पर कांग्रेस ने शनिवार को उन उदाहरणों का हवाला दिया, जब प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए अशोभनीय टिप्पणी की थी। कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री को ‘छुई-मुई’ नहीं बनना चाहिए, बल्कि आलोचना को सहन करना चाहिए। विपक्षी दल ने यह टिप्पणी ऐसे वक्त की है, जब गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री ने कई बार कांग्रेस नेताओं द्वारा कथित तौर पर उन्हें गाली दिये जाने का मुद्दा उठाया। मोदी ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि कांग्रेस केवल दो चीजें जानती है, मतदाताओं को खुश करने के लिए चुनाव से पहले मोदी को गाली देना और फिर मतदान के बाद ईवीएम को दोष देना। उन्होंने गुरुवार को एक अन्य रैली में कहा था कि कांग्रेस नेताओं में इस बात की होड़ है कि उनके खिलाफ सबसे ज्यादा अपशब्दों का इस्तेमाल कौन करेगा।
आप प्रधानमंत्री हैं, आपकी 10 गुणा आलोचना की जाएगी, आपसे 10 सवाल पूछे जाएंगे
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यहां संवाददाता सम्मेलन में इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह प्रधानमंत्री हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें भी अपने पद की गरिमा बनाए रखनी चाहिए। श्रीनेत ने कहा कि मैं आपसे पूछना चाहती हूं, वह छुई-मुई क्यों बन जाते हैं? आप देश के प्रधानमंत्री हैं, आपकी 10 गुणा आलोचना की जाएगी, आपसे 10 सवाल पूछे जाएंगे। यदि आपको देश ने चुना है और इतने ऊंचे पद पर बिठाया है, तो क्या आपकी जवाबदेही तय नहीं होगी? उन्होंने कहा कि अगर कोई सवाल पूछता है तो कहा जाता है कि आप प्रधानमंत्री का अपमान कर रहे हैं। आप कब तक अपने नासमझ प्रवक्ताओं के पीछे छिपेंगे।
पीएम मोदी ने कांग्रेस की तत्कालीन अध्यक्ष को विधवा और एक पत्नी को 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा
श्रीनेत ने विपक्षी दलों के नेताओं के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी को लेकर मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने हमारी तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष को कांग्रेस की विधवा कहा, एक मां को जर्सी गाय और एक पत्नी को- 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड कहा। जब वह एक निर्वाचित मुख्यमंत्री (ममता बनर्जी) को ‘दीदी-ओ-दीदी’ कहते हैं, तो उनकी गरिमा कहां जाती है।
'आप प्रधानमंत्री रहते हुए अपने पद की गरिमा खो देते हैं'
श्रीनेत ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा तब कहां चली जाती है, जब वह एक पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ‘रेनकोट पहनकर नहाने’ की बात करते हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, हमें यह सब सहन कर लेना चाहिए और यदि आपसे एक भी तीखा सवाल पूछा जाता है, तो आप छुई-मुई बन जाते हैं। श्रीनेत ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप देश के प्रधानमंत्री हैं, अपने सीने को थोड़ा चौड़ा करें और आलोचना सुनें। उन्होंने कहा कि यदि आप प्रधानमंत्री रहते हुए अपने पद की गरिमा खो देते हैं, तो आपका पद भी उस तरह की प्रतिष्ठा से रहित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Atul Subhash Suicide: कोर्ट ने अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी दादी को देने से किया इनकार, दिया ये तर्क
Tejashwi on BJP: 'विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन 'दूल्हा' कोई नहीं', तेजस्वी यादव ने भाजपा पर ऐसे कसा तंज
'तीन महीने में मुझे दूसरी बार CM आवास से बाहर फेंका', केंद्र सरकार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप
Milkipur Seat By Election : अयोध्या की मिल्कीपुर सीट उपचुनाव में 5 फरवरी को होगी वोटिंग, 8 को रिजल्ट
बीकानेर हाउस को अटैच करने के आदेश पर लगी अंतरिम रोक रहेगी जारी, पटियाला हाउस कोर्ट का निर्देश
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited