भागवत ने मणिपुर की स्थिति पर जताई चिंता, तो कांग्रेस को मिला प्रधानमंत्री पर हमले का मौका
बता दें कि भागवत ने मणिपुर में एक वर्ष बाद भी शांति स्थापित नहीं होने पर सोमवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि संघर्ष प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए।

कांग्रेस का पीएम मोदी पर निशाना
Mohan Bhagwan on Manipur Situation: कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की मणिपुर में शांति बहाली नहीं होने पर चिंता व्यक्त किए जाने संबंधी टिप्पणी को लेकर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। कांग्रेस ने कहा कि शायद भागवत ही आरएसएस के पूर्व पदाधिकारी को मणिपुर का दौरा करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। पिछले साल मई में मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी थी। तब से अब तक करीब 200 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि बड़े पैमाने पर आगजनी के बाद हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। इस आगजनी में मकान और सरकारी इमारतें जलकर खाक हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों में जिरीबाम से ताजा हिंसा की सूचना आई हैं।
मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान अंधेरे में बैठी रहीं ममता बनर्जी, सागरिका घोष का खुलासा
जयराम रमेश ने किया कटाक्ष
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, शायद भागवत पूर्व आरएसएस पदाधिकारी को मणिपुर जाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। बता दें कि भागवत ने मणिपुर में एक वर्ष बाद भी शांति स्थापित नहीं होने पर सोमवार को चिंता व्यक्त की और कहा कि संघर्ष प्रभावित पूर्वोत्तर राज्य की स्थिति पर प्राथमिकता के साथ विचार किया जाना चाहिए। नागपुर में रेशमबाग में डॉ. हेडगेवार स्मृति भवन परिसर में संगठन के कार्यकर्ता विकास वर्ग-द्वितीय के समापन कार्यक्रम में आरएसएस प्रशिक्षुओं की एक सभा को संबोधित करते हुए भागवत ने कहा कि विभिन्न स्थानों और समाज में संघर्ष अच्छा नहीं है।
कहा- महाराष्ट्र के सहयोगियों को किया नजरअंदाज
रमेश ने एक अन्य पोस्ट में दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मंत्रिपरिषद के चयन में महाराष्ट्र के अपने सहयोगियों को नजरअंदाज किया है और राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के हारने से पहले ही प्रतिशोध की राजनीति शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक तिहाई प्रधानमंत्री के प्रस्ताव को यह कहते हुए अस्वीकार कर दिया कि राज्य मंत्री बनने का प्रस्ताव उनके लिए पदावनति है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

'राहुल कानून तोड़ें और केस दर्ज न हो, वह कोई भगवान नहीं हैं, कांग्रेस नेता पर खूब बरसे बिहार BJP अध्यक्ष

तहव्वुर राणा पर मुकदमा चलाने के लिए सरकार ने बनाई वकीलों की टीम, जानें कौन करेगा लीड, टीम में कौन-कौन शामिल

'हमने अपनी जगह छोड़कर किया गठबंधन...' कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने इंडिया ब्लॉक के बिखराव पर कही ये बात

ED ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे, PMLA अधिनियम के तहत की जा रही कार्रवाई

'बिखरा दिख रहा है INDIA गठबंधन, कोई भी पार्टी इतनी मजबूत तरीके से संगठित नहीं हुई है जितनी BJP है...' चिदंबरम ने विपक्षी एकता पर उठाए सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited