पगड़ी और सफेट शर्ट के साथ तैयार लेकिन नाम नदारद, हार्दिक पटेल पर कांग्रेस ने कसा तंज

हाल ही में बीजेपी गौरव यात्रा की सूची में हार्दिक पटेल का नाम होने पर कांग्रेस ने तंज कसा था।

hardik patel

गुजरात बीजेपी के नेता हैं हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल कभी बीजेपी के हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया। विचार भाव जब मेल नहीं खाए तो फिर अपनी पुरानी पार्टी की तरफ रुख कर लिया। इस समय वो बीजेपी के हिस्सा हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल व्यस्त हैं। बीजेपी और कांग्रेस के साथ साथ अब एक और पार्टी चुनावी ताल ठोंक रही है जिसका नाम आम आदमी पार्टी है। आम आदमी पार्टी के दिग्गज लगातार गुजरात दौर कर रहे हैं। इन सबके बीच गुजरात गौरव यात्रा का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने हार्दिक पटेल पर तंज कसा है।

हार्दिक पटेल पर कांग्रेस का तंज

बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा के जरिए आम लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही है। बीजेपी के शीर्ष रणनीतिकारों का मानना है कि उनके मुकाबले सभी बेदम हैं। लेकिन इस यात्रा में जब हार्दिक पटेल नहीं दिखे तो कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए उनसे संवेदना जाहिर की।कांग्रेस का कहना है कि खबर यह है कि हार्दिक पटेल को बीजेपी पूरा सम्मान दे रही है। हार्दिक पटेल बीजेपी की गौरव यात्रा में शामिल होने वाले थे। तैयारी भी पूरी कर ली, पगड़ी भी बांध ली, मस्त सफेद शर्ट निकाल की। लेकिन ऐन वक्त पर बीजेपी ने उनका नाम सूची से गायब कर दिया। मक्खी की तरह निकाल फेंका। बहुत बुरा हुआ हार्दिक भाई आपके साथ।

गुजरात गौरव यात्रा पर बीजेपी

Translation resultभाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेहसाणा में गुजरात गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाई। कांग्रेस के दावे के मुताबिक, हार्दिक पटेल को इस कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन फिर उनका नाम सूची से हटा दिया गया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में तीन गौरव यात्राओं को हरी झंडी दिखाएंगे जिसमें एक जंजारका से और दो अन्य उनाई से। भाजपा द्वारा कुल पांच यात्राओं की योजना बनाई गई है। प्रत्येक यात्रा आठ से नौ दिनों की होगी जिसमें 144 विधानसभा क्षेत्रों को एक साथ शामिल किया गया है। गौरव यात्रा केवल गुजरात के लिए नहीं है, यह पूरे भारत का गौरव स्थापित करने की यात्रा है। यह सौभाग्य की बात है कि गुजरात गौरव यात्रा की 'गंगोत्री' है जो देश को वैश्विक मानचित्र पर फिर से स्थापित करने के लिए है। इसे आत्मनिर्भर बनाएं और विकसित करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited