पगड़ी और सफेट शर्ट के साथ तैयार लेकिन नाम नदारद, हार्दिक पटेल पर कांग्रेस ने कसा तंज

हाल ही में बीजेपी गौरव यात्रा की सूची में हार्दिक पटेल का नाम होने पर कांग्रेस ने तंज कसा था।

गुजरात बीजेपी के नेता हैं हार्दिक पटेल

हार्दिक पटेल कभी बीजेपी के हिस्सा हुआ करते थे। लेकिन बाद में कांग्रेस का दामन थाम लिया। विचार भाव जब मेल नहीं खाए तो फिर अपनी पुरानी पार्टी की तरफ रुख कर लिया। इस समय वो बीजेपी के हिस्सा हैं। गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल व्यस्त हैं। बीजेपी और कांग्रेस के साथ साथ अब एक और पार्टी चुनावी ताल ठोंक रही है जिसका नाम आम आदमी पार्टी है। आम आदमी पार्टी के दिग्गज लगातार गुजरात दौर कर रहे हैं। इन सबके बीच गुजरात गौरव यात्रा का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने हार्दिक पटेल पर तंज कसा है।

हार्दिक पटेल पर कांग्रेस का तंज

बीजेपी गुजरात गौरव यात्रा के जरिए आम लोगों तक अपनी बात पहुंचा रही है। बीजेपी के शीर्ष रणनीतिकारों का मानना है कि उनके मुकाबले सभी बेदम हैं। लेकिन इस यात्रा में जब हार्दिक पटेल नहीं दिखे तो कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए उनसे संवेदना जाहिर की।कांग्रेस का कहना है कि खबर यह है कि हार्दिक पटेल को बीजेपी पूरा सम्मान दे रही है। हार्दिक पटेल बीजेपी की गौरव यात्रा में शामिल होने वाले थे। तैयारी भी पूरी कर ली, पगड़ी भी बांध ली, मस्त सफेद शर्ट निकाल की। लेकिन ऐन वक्त पर बीजेपी ने उनका नाम सूची से गायब कर दिया। मक्खी की तरह निकाल फेंका। बहुत बुरा हुआ हार्दिक भाई आपके साथ।

End Of Feed