कांग्रेस की अहम बैठक में बिहार चुनाव पर मंथन, इन 6 प्वाइंट पर खास चर्चा, जानिए क्या-क्या हुई बात
राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की बिहार इकाई के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई।

बिहार चुनाव पर कांग्रेस का मंथन
Congress Leaers Strategy For Bihar Assembly Polls: कांग्रेस नेतृत्व और पार्टी की बिहार इकाई के नेताओं की बैठक में मंगलवार को यह फैसला किया गया कि विधानसभा चुनाव में वह इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी और मुख्यमंत्री के चेहरे और सीट बंटवारे के बारे में कोई फैसला सभी साथी दल सामूहिक रूप से लेंगे। बिहार में इंडिया गठबंधन के स्वरूप को महागठबंधन के नाम से जाना जाता है, जिसमें राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ा दल है। उसके अलावा कांग्रेस, वाम दल और विकासशील इंसान पार्टी भी महागठबंधन में शामिल हैं।
बैठक के 6 अहम प्वाइंट
- बिहार के अध्यक्ष-प्रभारी,वरिष्ठ नेता ,विधायक सभी आरजेडी के साथ गठबंधन के पक्ष में।
- सम्मानजनक सीटों के साथ गठबंधन के पक्ष में, सीटों की संख्या पर आज की बैठक में नही हुई चर्चा।
- बैठक में एक मौजूदा सांसद ने कहा, हमें अगर आरजेडी की जरूरत है तो उन्हें भी कांग्रेस का हाथ देगा मजबूती।
- ज्यादातर सिटिंग विधायकों ने राहुल गांधी के सामने कहा कि जनता में ये संदेश जाना ठीक नहीं कि सिटिंग विधायकों का टिकट कटेगा। हमें पार्टी की तरफ से निर्देश मिले ताकि हम क्षेत्र में काम करना शुरू करें।
- गठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए 15 दिन के अंदर कमिटी का गठन करेगी कांग्रेस।
- सीट शेयरिंग में कांग्रेस को मिली सीटों पर 2 महीने पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाए।
अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव
राज्य में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव संभावित है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की बिहार इकाई के नेताओं के साथ बैठक की, जिसमें संगठन और विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। पार्टी मुख्यालय इंदिरा भवन में हुई इस बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता मीरा कुमार और तारिक अनवर तथा कई अन्य नेता शामिल हुए। हाल ही में राजेश कुमार को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने अखिलेश प्रसाद सिंह का स्थान लिया है। खरगे ने एक्स पर पोस्ट किया, बिहार में बदलाव की बयार बहने लगी है। बिहार की जनता विकास, सामाजिक न्याय और अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। भर्ती परीक्षा में धांधली, पेपर लीक और बेरोजगारी से युवाओं में भयंकर नाराज़गी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

13 साल के राजनीतिक पत्रकारिता के अनुभव में मैंने राज्य की राजधानियों से लेकर देश की राजधानी तक सियासी हलचल को करीब से देखा है। प्लांट की गई बातें ख़बरे...और देखें

पटना एयरपोर्ट से लेकर बिहटा हवाई अड्डे तक...आज बिहार को कई योजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी

आतंक के खिलाफ अपने लोगों की रक्षा करने के भारत के अधिकार को विभिन्न देशों ने मान्यता दी: जयशंकर

इजराइल करने वाला था ईरान पर हमला, अमेरिका ने रोका? बोले ट्रंप- नेतन्याहू को रोका, ताकि वार्ता के लिए अधिक समय मिल सके

कल नहीं बजेगा एयर सायरन, PAK से सटे सीमावर्ती इलाकों में फिर होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित

Operation Sindoor: 10 साल के बच्चे का जज्बा, जब पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे सैनिक, तब पहुंचा रहा था उनको राशन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited