बिधूड़ी का नाम ले मोदी-BJP पर बरसे राहुल, UP डिप्टी-CM का पलटवार- गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, सफाया होगा
Congress vs BJP on Ramesh Bidhuri Remark: यूपी में भाजपा का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पाठक ने दावा किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में राहुल और प्रियंका (गांधी वाद्रा) लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर सकेंगे। यहां राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते। राज्य में कांग्रेस और विपक्ष का खाता तक नहीं खुलेगा।’’
केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी। (फाइल)
Congress vs BJP on Ramesh Bidhuri Remark: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़बोले सांसद रमेश बिधूड़ी के बहाने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि धन का संकेन्द्रण में गैरबराबरी, बड़े स्तर पर बेरोजगारी, महंगाई और निचली जातियों-ओबीसी व आदिवासियों के खिलाफ परक्षपात जैसी चीजें देश के असल मुद्दे हैं। बीजेपी इन पर मुद्दों पर नहीं लड़ पाती है। ऐसे में उन लोगों की ओर से बिधूड़ी जैसे लोगों को आपत्तिजनक बयान देने दिए जाते हैं।
रविवार (24 सितंबर, 2023) को गांधी ने भाजपा पर अपने सांसदों बिधूड़ी और निशिकांत दुबे के जरिए विवाद पैदा कर जाति जनगणना के विचार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। दिल्ली में प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क की ओर से आयोजित 'द कॉन्क्लेव 2023' में बताया कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है। कांग्रेस शायद तेलंगाना जीत रही है। हमारी पार्टी निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर रही है और हम राजस्थान में बहुत करीब हैं, हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे।
देखिए, राहुल गांधी ने दिल्ली में इस दौरान और क्या कहा?:
गांधी के मुताबिक, हमने कर्नाटक में क्या किया...हमने चुनाव इस तरह से लड़ा कि भाजपा अपना नैरेटिव नहीं चला सकी। आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी, और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, यह सब जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश है। वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक बुनियादी चीज़ है जो भारत के लोग चाहते हैं, और वे इस पर चर्चा नहीं करना चाहते। इसलिए जब भी वे हमारा ध्यान भटकाने के लिए मेज पर कोई मुद्दा लाते हैं, तो हमने सीख लिया है कि इससे कैसे निपटना है।
हालांकि, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दावा किया है कि यूपी में उन्हें कोई गंभीरता से नहीं लेता है। ऐसे में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस और विपक्ष का राज्य से सफाया हो जाएगा। समाचार एजेंसी ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए इंटरव्यू में देश के स्वास्थ्य और चिकित्सा मंत्री पाठक ने यह भी बताया कि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ हैं और उन्हें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बहुत भरोसा है जो निस्संदेह तीसरी बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे।
दरअसल, इस सप्ताह की शुरुआत में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने सदन में बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुंवर दानिश अली के लिए अपमानजनक और अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited