बिधूड़ी का नाम ले मोदी-BJP पर बरसे राहुल, UP डिप्टी-CM का पलटवार- गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, सफाया होगा

Congress vs BJP on Ramesh Bidhuri Remark: यूपी में भाजपा का प्रमुख ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले पाठक ने दावा किया, ‘‘उत्तर प्रदेश में राहुल और प्रियंका (गांधी वाद्रा) लोकसभा चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर सकेंगे। यहां राहुल गांधी को लोग गंभीरता से नहीं लेते। राज्य में कांग्रेस और विपक्ष का खाता तक नहीं खुलेगा।’’

केरल के वायनाड से कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी। (फाइल)

Congress vs BJP on Ramesh Bidhuri Remark: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बड़बोले सांसद रमेश बिधूड़ी के बहाने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा है कि धन का संकेन्द्रण में गैरबराबरी, बड़े स्तर पर बेरोजगारी, महंगाई और निचली जातियों-ओबीसी व आदिवासियों के खिलाफ परक्षपात जैसी चीजें देश के असल मुद्दे हैं। बीजेपी इन पर मुद्दों पर नहीं लड़ पाती है। ऐसे में उन लोगों की ओर से बिधूड़ी जैसे लोगों को आपत्तिजनक बयान देने दिए जाते हैं।
रविवार (24 सितंबर, 2023) को गांधी ने भाजपा पर अपने सांसदों बिधूड़ी और निशिकांत दुबे के जरिए विवाद पैदा कर जाति जनगणना के विचार से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश करने का आरोप लगाया। दिल्ली में प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क की ओर से आयोजित 'द कॉन्क्लेव 2023' में बताया कि भाजपा ध्यान भटकाकर चुनाव जीतती है। कांग्रेस शायद तेलंगाना जीत रही है। हमारी पार्टी निश्चित रूप से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत हासिल कर रही है और हम राजस्थान में बहुत करीब हैं, हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे।

देखिए, राहुल गांधी ने दिल्ली में इस दौरान और क्या कहा?:

गांधी के मुताबिक, हमने कर्नाटक में क्या किया...हमने चुनाव इस तरह से लड़ा कि भाजपा अपना नैरेटिव नहीं चला सकी। आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी, और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे, यह सब जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश है। वे जानते हैं कि जाति जनगणना एक बुनियादी चीज़ है जो भारत के लोग चाहते हैं, और वे इस पर चर्चा नहीं करना चाहते। इसलिए जब भी वे हमारा ध्यान भटकाने के लिए मेज पर कोई मुद्दा लाते हैं, तो हमने सीख लिया है कि इससे कैसे निपटना है।
End Of Feed