कांग्रेस 291 सीटों पर अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव, तो क्या 'INDIA' के घटक दल भरेंगे हामी?
Congress Meeting: लोकसभा चुनाव के लिए इंडिया ब्लॉक में सीट बंटवारे से पहले कांग्रेस की नेशनल अलायंस कमेटी ने पिछले दिनों मैराथन बैठक की। इसमें पार्टी ने 10 से ज्यादा राज्यों के अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओ को स्पष्ट कर दिया कि पार्टी 291 सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।
सीटों पर फैसला जल्दी चाहती है कांग्रेस।
Political News Today: बैठक में बिहार, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, बंगाल, दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु, केरल सहित कई राज्यों के साथ कांग्रेस की नेशनल अलायंस कमेटी ने बैठक खत्म कर रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष के पास भेज दी गई है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष से सिटिंग सीट के अलावा उन सीटों की भी रिपोर्ट ली गई, जहां पार्टी 2019 में दूसरे नंबर पर आई थी। स्टेट यूनिट को ये संदेश दे दिया गया है कि सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय लोकसभा की तस्वीर देखकर ही लिया जायेगा।
बड़े राज्यों में सीट तालमेल का फैसला जल्दी चाहती है कांग्रेस
उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु जैसे राज्यो में कांग्रेस को कितनी सीटे मिलेंगी इसपर पार्टी का खास ध्यान होगा। यही वजह है कि पार्टी स्थापना दिवस पर नागपुर रैली के बाद वहीं बंगाल की सीटो पर चर्चा की गई। सूत्रों की माने तो किशनगंज सहित 9 सीटे गठबंधन पार्टियों से कांग्रेस मांगेगी। वहीं उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। बंगाल में ममता बनर्जी के तल्ख तेवर कांग्रेस के लिए परेशानी पैदा कर रही है। पार्टी 5-9 सीटें चाहती है, जिसमें एक दीपा दासमुंशी भी है। लेकिन ममता और दासमुंशी के साथ पर्सनल संबंध अच्छे नही है, जिससे मामला खराब हो सकता है।
चुनाव के लिए राज्यवार कांग्रेस की संभावित सीटों की संख्या
- जम्मू कश्मीर में 2
- लद्दाख में 1
- पंजाब में 6
- चंडीगढ़ में 1
- हिमाचल प्रदेश में 4
- हरियाणा में 10
- दिल्ली में 3
- राजस्थान में 25
- गुजरात 26
- मध्य प्रदेश में 29
- छत्तीसगढ़ में 11
- यूपी में 15 से 20
- उत्तराखंड में 5
- बिहार में 6 से 8
- झारखंड में 7
- ओडिशा में 21
- बंगाल में 6 से 10
- आंध्र प्रदेश में 25
- तेलांगना में 17
- कर्नाटक में 28
- महाराष्ट्र में 16 से 20
- तमिलनाडु में 8
- केरल में 16
- पूर्वोत्तर में 25
- गोवा में 2
बैठक की हर रिपोर्ट सोनिया गांधी और खड़गे को रोज दे रही है कमेटी
कांग्रेस सूत्रों की माने तो नेशनल अलायन्स कमेटी बैठक की हर रिपोर्ट सोनिया गांधी और खड़गे को भेज रही है। हर मीटिंग की ब्रीफ रिपोर्ट आलाकमान देख रही है और नेताओं से नोट तैयार करने के लिए कहा गया है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने 4 जनवरी को पार्टी मुख्यालय में सब्ज़ी राज्यो के अध्यक्ष और विधायक दल के नेताओ की बैठक बुलाई है, जिसमें गठबंधन पर भी चर्चा की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, साथ में केरल के सांसद भी, वायनाड के लिए की ये डिमांड
क्या संसद में गूंजेगा गोवा के 'कैश फॉर जॉब स्कैम' का मुद्दा? संजय सिंह का बड़ा आरोप- CM प्रमोद सावंत की पत्नी भी इसमें शामिल
Golden Temple के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने का कोशिश, देखिए इस केस के कई 'अनसुने पहलू'-Video
Assam Beef Ban: असम में होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर बैन, सीएम हिमंता का ऐलान
'राहुल गांधी सदन में क्यों नहीं हैं?', LoP की लोकसभा में गैमौजूदगी पर कार्यवाहक स्पीकर ने उठाए सवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited