क्षेत्रीय दलों के सहारे BJP का सामना करना चाहती है कांग्रेस, आमने-सामने के मुकाबले में रिकॉर्ड खराब

Loksabha elections 2024: क्षेत्रीय दलों का यही कहना है कि कांग्रेस को बीजेपी से सीधी फाइट वाले राज्यों में खुद को मजबूत करना चाहिए और बाकी राज्यों में क्षेत्रीय दलों को नेतृत्व देना चाहिए यानी क्षेत्रीय दलों के हिसाब से कांग्रेस को चलना चाहिए और जितनी सीटें क्षेत्रीय दल दे दें उतनी सीटों पर ही लड़ना चाहिए।

कांग्रेस से कन्नी काट रहे क्षेत्रीय दल।

Loksabha elections 2024: राम मंदिर को लेकर देश में अभी भी जबरदस्त उत्साह और उत्सव का माहौल है। आप दो दिन से देख ही रहे होंगे अयोध्या में कैसे भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। हर दिन देश के हर कोने से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं और यहां आकर मोदी-योगी की जोड़ी को भर-भर कर आशीर्वाद दे रहे हैं

इसलिए नहीं हो रहा चुनावी गठबंधन

अब ऐसी रामलहर को देखकर इंडी गठबंधन की सांसें अटक गई। और अब सभी गठबंधन की बात छोड़कर खुद को बचाने में जुट गए कि किसी तरह से उनकी कुछ तो सीटें आ जाएं इसीलिए अब कोई भी अपनी सीटें दूसरे को देना नहीं चाहता इसीलिए गठबंधन नहीं हो रहा है और एक के बाद एक नेता गठबंधन से हट रहे हैं और ये कह रहे हैं कि वो अकेले चुनाव लड़ेंगे।

ममता अकेले चुनाव लड़ेंगी

ममता बनर्जी ने कह दिया कि वो बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी...यानी बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट से TMC का कोई गठबंधन नहीं होगा ममता बनर्जी इंडी गठबंधन की स्ट्रॉन्ग नेता हैं, अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव से उनकी अच्छी ट्यूनिंग है इसलिए ये माना जा रहा है कि ममता के इंडी गठबंधन से अलग होने से पूरा गठबंधन बिखर सकता है।
End Of Feed