इस बड़े चुनाव में भाजपा के खिलाफ अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस, गुजरात से है संबंध; जानिए पूरी कहानी

गुजरात की 11 राज्यसभा सीट में से आठ पर भाजपा का कब्जा है, जबकि अन्य तीन पर कांग्रेस के सदस्य हैं। भाजपा की आठ सीट में से तीन सीट 18 अगस्त को रिक्त हो जाएंगी क्योंकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ-साथ जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल उक्त तिथि पर पूरा हो रहा है।

gujarat election, bjp, congress

गुजरात से राज्यसभा की तीन सीट पर भाजपा के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी कांग्रेस

तस्वीर साभार : PTI

बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी हैं। हर चुनाव में दोनों के बीच बड़ी लड़ाई देखने को मिलती रही है, लेकिन अब एक बड़े चुनाव में कांग्रेस अपने पैर पीछे खींचते दिख रही है। यह चुनाव गुजरात से जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें- मिशन इलेक्शन के लिए ये हैं BJP के ऊर्जावान चेहरेः सेनापति बन पाएंगे 'सही सेतु'? देखिए, किसकी क्या है मजबूती

कहां है ये चुनाव

दरअसल गुजरात में राज्यसभा का चुनाव होना है। ये चुनाव तीन सीटों पर होगा, लेकिन अब कांग्रेस ने घोषणा की है कि वो इन तीनों सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। मतलब इन तीनों सीटों पर बीजेपी की सीधी जीत होगी, उसे कोई चुनौती नहीं मिलेगी।

क्या है वजह

कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा में पर्याप्त संख्या में पार्टी के विधायक नहीं होने के कारण वह राज्य की तीन राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड 156 सीट जीती थीं, जबकि कांग्रेस ने राज्य के गठन के बाद से अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 17 सीट हासिल की थीं।

क्या कहा कांग्रेस ने

भारत निर्वाचन आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि गुजरात में तीन राज्यसभा सीट के लिए चुनाव 24 जुलाई को होंगे। गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा- "हमारी पार्टी के पास 182 सदस्यीय विधानसभा में आवश्यक संख्या नहीं है, इसलिए हमने राज्य में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।"

कब है चुनाव

हालांकि, भाजपा ने अभी अपने उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है। गुजरात की 11 राज्यसभा सीट में से आठ पर भाजपा का कब्जा है, जबकि अन्य तीन पर कांग्रेस के सदस्य हैं। भाजपा की आठ सीट में से तीन सीट 18 अगस्त को रिक्त हो जाएंगी क्योंकि विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ-साथ जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल उक्त तिथि पर पूरा हो रहा है। इन तीन सीट के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 13 जुलाई और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है। जरूरत पड़ने पर मतदान 24 जुलाई को होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited