Manipur Issue: मणिपुर को लेकर गुस्से में कांग्रेस, संसद में उठाएगी मणिपुर का मुद्दा
Manipur Violence: पिछले वर्ष मई से इंफाल घाटी स्थित मेइती और समीपवर्ती पर्वतों पर स्थित कुकी-जो समूहों के बीच जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग मारे गए हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
मणिपुर हिंसा (फाइल फोटो)
Manipur Violence: कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष केशम मेघचंद्र ने सोमवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य में जारी संघर्ष का मुद्दा संसद में उठाएंगे।उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि सोमवार से शुरू हुए शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के सभी समान विचारधारा वाले सांसद संसद में इस मुद्दे को उठाएंगे।
प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे बताया कि पार्टी संसद में मणिपुर अशांति पर चर्चा की मांग उठाएगी।' वहीं, इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद अंगोमचा बिमोल अकोईजाम ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बच्चे, महिलाएं बेकसूर लोग मारे जा रहे लेकिन ऐसा लगता है कि वह कुछ राजनीतिक और रणनीतिक लक्ष्य हासिल करना चाहती है।
उन्होंने कहा, 'महिलाओं और बच्चों को बंधक बनाकर उनकी हत्या करना और उन असहाय निर्दोष पीड़ितों को सोशल मीडिया पर प्रदर्शित करना तथा इस जघन्य कृत्य को 'प्रतिशोध' के रूप में उचित ठहराना मणिपुर में जारी भयावहता का एक नया चरण है। यह केवल नैतिकता और राजनीति के साथ-साथ भ्रष्टाचार को दर्शाता है।'
हिंसा तब और भड़क गई जब मेइती समुदाय की तीन महिलाएं और तीन बच्चे जिरीबाम जिले में एक राहत शिविर से लापता हो गए। लापता हुए छह लोगों के शव अगले दिनों में बरामद किए गए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited