जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने की कवायद तेज, नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देगी कांग्रेस

Government formation in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि विधायक दल की बैठक में यह तय हुआ है कि हम नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देंगे और उन्हें जल्द ही समर्थन पत्र सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा, सरकार में हमारी कोई मांग नहीं। हम इंडिया गठबंधन की भावना को बरकरार रखते हुए जम्मू कश्मीर की बेहतरी के लिए उन्हें समर्थन दे रहे हैं।

जम्मू कश्मीर कांग्रेस चीफ तारिक हमीद कर्रा।

Government formation in Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। इस बीच कांग्रेस ने राज्य में गठबंधन में सहयोगी नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन की घोषणा कर दी है। इस बाबत शुक्रवार को विधायक दल की बैठक भी हुई। जम्मू कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि विधायक दल की बैठक में यह तय हुआ है कि हम नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देंगे और उन्हें जल्द ही समर्थन पत्र सौंप दिया जाएगा।

वहीं कर्रा ने बताया कि कांग्रेस विधायक दल का नेता कौन होगा, इसका निर्णय कांग्रेस आला कमान पर सौंप दिया गया है। उन्होंने कहा, हमारी सेंट्रल लीडरशिप इस बारे में फैसला लेगी। बता दें, इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी नेशनल कांफ्रेंस को समर्थन देने का ऐलान किया था। पार्टी की तरफ से इस संबंध में उपराज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा गया था।

सरकार में हमारी कोई मांग नहीं

कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने बताया कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन कर रहे हैं। सरकार में हमारी कोई मांग नहीं है। हम इंडिया गठबंधन की भावना को बरकरार रखते हुए जम्मू कश्मीर के लोगों के बेहतरी के लिए उन्हें समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, हम उनके साथ औपचारिक रूप से बैठेंगे और उस समय हम चर्चा करेंगे कि शासन का मॉडल कैसा होगा। इस गठबंधन की भावना संख्या और मंत्री पदों के खेल से कहीं आगे है।

End Of Feed