होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बेलगावी में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक, जुटे दिग्गज नेता, राहुल-खरगे-सिद्दारमैया करेंगे मंथन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, 1924 के कांग्रेस अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हम यहां यह सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं और खरगे की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक भी होगी।

Congress belgaviCongress belgaviCongress belgavi

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक

Nav Satyagrah Baithak: कर्नाटक के बेलगावी में आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हो रही है जिसमें दिग्गज नेता जुट रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम सिद्दारमैया सहित कई नेता नव सत्याग्रह बैठक में मंथन करेंगे। राहुल और खरगे बैठक के लिए रवाना हो चुके हैं, जबकि सिद्धामरैया और डीके शिवकुमार बैठक के लिए पहुंच चुके हैं। नव सत्याग्रह बैठक 26 और 27 दिसंबर दो दिन तक चलेगी।

कांग्रेस की नव सत्याग्रह बैठककांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी की बैठक से पहले कहा कि वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की उस विरासत को संरक्षित करने के लिए खुद को फिर से समर्पित करेगी जिस पर मौजूदा समय में हमला किया जा रहा है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर पोस्ट किया, महात्मा गांधी ने 100 साल पहले, तब के बेलगाम और आज के बेलगावी में, 26 दिसंबर 1924 को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला था। वह एक ऐतिहासिक सत्र था। आज उसी स्थान पर विस्तारित कार्यसमिति अपनी नव सत्याग्रह बैठक कर रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ख़ुद को महात्मा गांधी की उस विरासत को संरक्षित करने, उसकी रक्षा करने और उसे बढ़ावा देने के लिए फिर से समर्पित करेगी, जिस पर उस विचारधारा द्वारा सुनियोजित ढंग से हमला किया जा रहा है, जिसने उनका हमेशा विरोध किया और जिसने संविधान को अपनाए जाने पर उस पर हमला किया था। इस बैठक को कांग्रेस ने "नव सत्याग्रह बैठक" नाम दिया है। विस्तारित कांग्रेस कार्य समिति की यह बैठक पार्टी के बेलगावी अधिवेशन के 100 साल पूरे होने के मौके पर हो रही है। उस अधिवेशन में महात्मा गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष चुना गया था।

कांग्रेस 27 दिसंबर को बेलगावी में जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली का आयोजन करेगी। गृह मंत्री अमित शाह की बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर से संबंधित टिप्पणी को लेकर उठे विवाद की पृष्ठभूमि में इस रैली का नाम "जय बापू, जय भीम, जय संविधान" रखा गया है।

End Of Feed