Electoral Bonds: कांग्रेस ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप, 'न्यू इंडिया में चल रहा लुका-छिपी का खेल'

Congress Slams PM Modi: चुनावी बॉण्ड के मामले पर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जयराम रमेश ने कहा है कि 'न्यू इंडिया' में लुका-छिपी का खेल चल रहा है। SBI ने चार मार्च को सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि चुनावी बॉण्ड का ब्योरा देने के लिए समय 30 जून तक बढ़ाया जाए।

चुनावी बॉण्ड मामले पर कांग्रेस का आरोप।

Electoral Bonds News: कांग्रेस ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा चुनावी बॉण्ड का ब्यौरा देने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और समय की मांग किए जाने को लेकर बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि ‘न्यू इंडिया’ (नए भारत) में लुका-छिपी का खेल चल रहा है जिसमें देश ढूंढ़ रहा है तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘छिपा रहे हैं।’

पीएम मोदी पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ की बात करने वाले प्रधानमंत्री अब ‘ना बताऊंगा, ना दिखाऊंगा’ पर अड़े हुए हैं। एसबीआई ने चार मार्च को सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया था कि चुनावी बॉण्ड का ब्योरा देने के लिए समय 30 जून तक बढ़ाया जाए।

'न्यू इंडिया में ‘हाइड एंड सीक’ का खेल'

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले महीने अपने एक फैसले में एसबीआई को इस संबंध में विवरण छह मार्च तक निर्वाचन आयोग को देने का निर्देश दिया था। रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, 'न्यू इंडिया में ‘हाइड एंड सीक’ (लुका-छिपी) का खेल : देश ढूंढ़ रहा है, मोदी छिपा रहे हैं।' उन्होंने आरोप लगाया कि एसबीआई की ‘प्रधानमंत्री चंदा छिपाओ योजना’ झूठ पर आधारित है।

End Of Feed