बुरे फंसे केजरीवाल? AAP से रिश्ते पर 'महाठग' सुकेश पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने को तैयार, दे दी खुली चुनौती

200 करोड़ की वसूली और धोखाधड़ी के मामले में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर लगातार आप पर गंभीर आरोप लगा रहा है। सुकेश का दावा है कि उसने राज्यसभा सीट के लिए आप को 50 करोड़ रुपये दिए थे। वहीं आप कह रही है कि सुकेश ये सब बीजेपी के इशारे पर कर रहा है।

सुकेश चंद्रशेखर के साथ संबंधों को नकारती रही है AAP

मुख्य बातें
  • सुकेश चंद्रशेखर लिख चुका है एलजी को चार चिट्ठियां
  • चारों चिट्ठियों में केजरीवाल पर लगाए गए हैं गंभीर आरोप
  • AAP को करोड़ों रुपये देने का किया गया है दावा

'महाठग' सुकेश चंद्रशेखर ने एक और चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में उसने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए लिखा है कि वो पॉलीग्राफ टेस्ट करवाने को तैयार है। उसने आम आदमी पार्टी पर जितने भी आरोप लगाए हैं, वो बीजेपी के कहने पर नहीं लगाए हैं। सभी आरोप सत्य हैं। अगर किसी को शक है तो उसका पॉलीग्राफ टेस्ट करवा लिया जाए। जिससे सच्चाई सामने आ जाएगी।

जेल में बंद है 'महाठग'

सुकेश चंद्रशेखर इस समय दिल्ली की एक जेल में बंद है। हाल के दिनों में उसने कई चिट्ठियां दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को लिखी है। इसमें जान का खतरा बताते हुए सीबीआई जांच की मांग भी की गई है। सुकेश ने कहा है कि आप को उसने करोड़ों रुपये चंदे के रूप में दिए हैं। हाल के हफ्तों में, उसने सत्येंद्र जैन पर उससे 10 करोड़ वसूलने का आरोप लगाया है। सुकेश ने केजरीवाल पर राज्यसभा सीट के लिए भी 50 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है।

End Of Feed