केजरीवाल पर ठग सुकेश का एक और 'लेटरबम', आदेश गुप्ता बोले-सत्येंद्र जैन को दिल्ली से बाहर भेजें

Conman Sukesh letter : सुकेश के आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमलावर है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को तत्काल दिल्ली से बाहर हरियाणा या उत्तर प्रदेश के किसी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है।

मुख्य बातें
  • ठग सुकेश चंद्रशेखर केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बारे में हैरान करने वाले खुलासे कर रहा है
  • सुकेश ने दिल्ली के एलजी को एक और लेटर लिखा है और अपने आरोपों की जांच कराने की मांग की है
  • ठग के आरोपों पर केजरीवाल पर हमलावर हो गई है भाजपा, आदेश गुप्ता ने जैन को दिल्ली से बाहर भेजने की मांग की है

Conman Sukesh letter : दिल्ली की मंडोली जेल में बंद महागठ सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक और 'लेटर बम' गिराया है। दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजे गए अपने इस नए पत्र में सुकेश ने सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने गत चार नवंबर को लिखे गए पत्र में कुछ नए आरोप लगाए हैं और अपने वकील के जरिए इसे एलजी के पास भेजा है। महाठग ने इस 'वसूली' मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग की है।

केजरीवाल पर हमलावर हुई भाजपा

वहीं, सुकेश के आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) केजरीवाल और उनकी पार्टी पर हमलावर है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने सत्येंद्र जैन को तत्काल दिल्ली से बाहर हरियाणा या उत्तर प्रदेश के किसी जेल में स्थानांतरित करने की मांग की है। मीडिया से बात करते हुए गुप्ता ने कहा कि 'भ्रष्टाचार और केजरीवाल एक दूसरे के पर्याय बन गए हैं।' भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली की जेल में रहते हुए सत्येंद्र जैन गवाहों एवं साक्ष्यों प्रभावित कर सकते हैं। गुप्ता ने कहा कि इस बारे में भाजपा का एक शिष्टमंडल एलजी से मुलाकात करेगा।

मुझसे 50 करोड़ रुपए लिए गए-सुकेश

सुकेश का कहना है कि एलजी से 'वसूली' के बारे में शिकायत करने के बाद उसे कथित रूप से सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी की तरफ से धमकियां मिल रही हैं। सुकेश का आरोप है कि अपनी सुरक्षा के लिए उसे मंत्री सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपए देने पड़े। अपने पत्र में उसने दावा किया है कि वह जैन को साल 2015 से जानता है। उसका दावा है कि आप ने उसे दक्षिण भारत में एक महत्वपूर्ण पद देने का वादा किया था और इसके लिए उससे 50 करोड़ रुपए लिए गए।

'मैं ठग तो केजरीवाल महागठ'

पत्र में उसने लिखा, 'मिस्टर केजरीवाल, आपके मुताबिक मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तब आपने मुझसे 50 करोड़ रुपए क्यों लिए और राज्यसभा की सीट की पेशकश क्यों की? क्या यह आपको महागठ नहीं बनाता है?' इसके अलावा सुकेश ने आप के संयोजक पर कई गंभीर आरोप लगाए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited