North East के दो सूबों में शपथ ग्रहणः मेघालय में संगमा दूसरी बार बने CM तो नागालैंड में रियो के सिर पांचवीं बार सजा ताज

राज भवन में संगमा के शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए नेशनल पीपल्स पार्टी के मुखिया कोर्नाड संगमा।

नेशनल पीपल्स पार्टी के चीफ कोनराड के.संगमा दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री बन गए हैं। मंगलवार (सात मार्च, 2023) को शिलॉन्ग स्थित राज भवन में उन्होंने सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल ने उन्हें इस दौरान पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सीएम के नाते यह उनका लगातार दूसरा कार्यकाल है, जबकि प्रेसटोन तानसंग (Prestone Tynsong) और स्नियावभलंग धार (Sniawbhalang Dhar) ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। संगमा के शपथ ग्रहण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी चीफ जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

मेघालय में एनपीपी के नेतृत्व वाले गठजोड़ ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है। गठबंधन को 45 विधायक समर्थन दे रहे हैं, जिनमें भाजपा के दो विधायक भी हैं, जबकि एनपीपी प्रमुख सी के संगमा की पार्टी ने 27 फरवरी को हुए चुनाव में 26 सीटें जीती थीं।

End Of Feed