'सीमा पार से रची जा रही साजिशें...', J&K के उपमुख्यमंत्री की बदहाल पाक को सलाह, कहा- अपना आतंकवाद छोड़ दे

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को कहा कि सीमा पार से रची जा रही साजिशें हमारे बच्चों की जान ले रही हैं। कठुआ जिले के सफियान जंगल में आतंकवादियों के साथ दो दिन तक चली मुठभेड़ में सिंह और तीन अन्य पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस अभियान में दो आतंकवादी भी मारे गए।

'सीमा पार से रची जा रही साजिशें...',  J&K के उपमुख्यमंत्री की बदहाल पाक को सलाह, कहा- अपना आतंकवाद छोड़ दे

Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने शनिवार को कहा कि सीमा पार से रची जा रही साजिशें हमारे बच्चों की जान ले रही हैं। चौधरी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान को सलाह दी कि वह अपना आतंकवाद छोड़ दे क्योंकि हिंसा से कुछ हासिल नहीं किया जा सकता है। गुलशन ग्राउंड स्थित पुलिस मुख्यालय में आयोजित हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह के श्रद्धांजलि समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पाकिस्तान को सदबुद्धि आएगी ताकि तीन दशक पुराना आतंकवाद समाप्त हो सके।

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शहीद पुलिसकर्मी को पुष्पांजलि अर्पित की, इस शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के सदस्य, पुलिस महानिदेशक, जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी और सिविल, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के अधिकारी शामिल हुए। अब्दुल्ला, चौधरी और डीजीपी ने भी शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें: अगर मौका मिला तो 100 आतंकवादियों को मार डालेंगे: J&K में शहीद कांस्टेबल के भाई ने कहा

कठुआ में दो आतंकी ढेर

कठुआ जिले के सफियान जंगल में आतंकवादियों के साथ दो दिन तक चली मुठभेड़ में सिंह और तीन अन्य पुलिसकर्मी शहीद हो गए। इस अभियान में दो आतंकवादी भी मारे गए, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे। यह अभियान अभी भी जारी है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा, "केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकारें कभी नहीं चाहेंगी कि हमारे बच्चे शहीद हों। हमारे बच्चे सीमा पार से रची गई साजिशों के कारण शहीद हो रहे हैं, लेकिन उन्हें (पाकिस्तानियों को) यह समझना चाहिए कि वे पिछले 30 वर्षों से हमारे बच्चों को मार रहे हैं और उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ है।"

यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में 3 वर्षीय बच्ची की हत्या का आरोपी पड़ोसी गिरफ्तार, जुए में गंवा चुका था हजारों रुपये

चौधरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को प्रायोजित करने वाला देश खुद को नष्ट कर चुका है और हमें उम्मीद है कि उसे सद्बुद्धि आएगी और प्रायोजित आतंकवाद का खात्मा होगा। उन्हें समझना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर और भारत आतंकवाद से कमजोर नहीं होने वाला।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अनुराग गुप्ता author

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited