RRTS Corridor: एक और मिल का पत्थर हुआ पूरा, ब्लू लाइन मेट्रो के ऊपर से गुजरने वाला वायडक्ट का निर्माण कार्य पूरा
RRTS Corridor: दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन गलियारे के मौजूदा वायडक्ट को पार करने वाले दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के वायाडक्ट के निर्माण के साथ ही एनसीआरटीसी ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है।
आरआरटीएस गलियारे के वायडक्ट का निर्माण पूरा
RRTS Corridor: दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस गलियारे ने निर्माण के क्षेत्र में एक और मील के पत्थर को पार कर लिया है। दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन के ऊपर बनने वाले वायडक्ट के निर्माण का कार्य पूरा हो गया है। इस निर्माण को इस गलियारे का महत्वपूर्ण पड़ाव माना जा रहा है।
क्या होता है वायडक्ट
दिल्ली मेट्रो के ब्लू लाइन गलियारे के मौजूदा वायडक्ट को पार करने वाले दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस गलियारे के वायाडक्ट के निर्माण के साथ ही एनसीआरटीसी ने एक नया मील का पत्थर हासिल कर लिया है। वायडक्ट एक स्थान को पार करने के लिए ऊंचाई वाला पुल होता है।
चलेगी सेमी हाईस्पीड ट्रेन
निर्माणाधीन रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) गलियारा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) द्वारा रैपिडैक्स नाम की सेमी-हाई-स्पीड क्षेत्रीय रेल सेवा के लिए बनाया जा रहा है। एनसीआरटीसी केंद्र सरकार का एक संयुक्त उद्यम है जिसमें दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश की सरकारें शामिल हैं।
कंपनी ने क्या कहा
एनसीआरटीसी ने एक बयान में कहा- "दिल्ली के प्रदूषण और भीड़भाड़ की समस्या के दीर्घकालिक रणनीतिक समाधान के तहत निर्मित, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस गलियारे ने दिल्ली में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन लाइन के वायडक्ट को पार करने वाला आरआरटीएस गलियारे के वायडक्ट का निर्माण सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।"
कहां करता है क्रॉस
आरआरटीएस गलियारे का वायडक्ट न्यू अशोक नगर मेट्रो स्टेशन के पास एक बिंदु पर, लगभग 20 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेट्रो गलियारे को पार करता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा- "मौजूदा और पहले से ही चालू मेट्रो लाइन पर इतनी ऊंचाई पर सफलतापूर्वक निर्माण कार्य करना इंजीनियरिंग के दृष्टिकोण से एक बड़ी उपलब्धि है। सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक आरआरटीएस स्टेशन की ओर बढ़ते हुए, आरआरटीएस गलियारे की एलिवेटेड लाइन दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के वायडक्ट को पार कर रही है, जो हर दिन बड़ी संख्या में लोगों को सेवाएं प्रदान करती है।"
2025 तक पूरा गलियारा होगा चालू
इस स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वायडक्ट के इस हिस्से का निर्माण केवल रात के समय किया गया। एनसीआरटीसी का लक्ष्य 2025 तक पूरे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ गलियारे को चालू करना है। इससे पहले, इस साल जल्द ही जनता के लिए 17 किलोमीटर लंबा प्राथमिकता वाला खंड चालू किया जाएगा। गलियारे का 17 किलोमीटर का प्राथमिकता वाला यह खंड साहिबाबाद और दुहाई डिपो के बीच है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, साथ में केरल के सांसद भी, वायनाड के लिए की ये डिमांड
क्या संसद में गूंजेगा गोवा के 'कैश फॉर जॉब स्कैम' का मुद्दा? संजय सिंह का बड़ा आरोप- CM प्रमोद सावंत की पत्नी भी इसमें शामिल
Golden Temple के बाहर सुखबीर बादल पर गोली चलाने का कोशिश, देखिए इस केस के कई 'अनसुने पहलू'-Video
Assam Beef Ban: असम में होटलों, रेस्तरां और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस परोसने और खाने पर बैन, सीएम हिमंता का ऐलान
'राहुल गांधी सदन में क्यों नहीं हैं?', LoP की लोकसभा में गैमौजूदगी पर कार्यवाहक स्पीकर ने उठाए सवाल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited