यूपी में फिर होगी सपा-भाजपा की टक्कर, सांसद बने 9 विधायक देंगे इस्तीफा, उपचुनाव का ऐलान जल्द

UP By-Election: लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित हुए 9 विधायक जल्द ही अपनी विधायकी से इस्तीफा देंगे, जिसके बाद इन सीटों पर छह महीने के अंदर उपचुनाव कराना जरूरी हो जाएगा। माना जा रहा है कि कन्नौज से लोकसभ सांसद बने अखिलेश यादव कल मैनपुर की करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा दे सकते हैं ।

अखिलेश यादव - योगी आदित्यनाथ
UP By-Election: लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी। दरअसल, लोकसभा चुनाव में सांसद निर्वाचित हुए 9 विधायक जल्द ही अपनी विधायकी से इस्तीफा देंगे, जिसके बाद इन सीटों पर छह महीने के अंदर उपचुनाव कराना जरूरी हो जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा व एक विधानपरिषद की सीट पर जल्द उपचुनाव का ऐलान कर सकता है।

केंद्रीय राजनीति में एक्टिव होंगे अखिलेश यादव

लोकसभा चुनाव में कन्नौज से सांसद निर्चाचित हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्रीय राजनीति में एक्टिव होने का संकेत दे दिया है। इसके मायने यह हैं कि अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से इस्तीफा देंगे, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने होंगे। वहीं, अखिलेश यादव के केंद्रीय राजनीति में सक्रिय होने के बाद विधानसभा में विपक्ष के नेता कौन होगा? इसको लेकर भी कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव नेता प्रतिपक्ष का जिम्मा संभाल सकते हैं।

यूपी के ये विधायक बने सांसद

1 सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक)
End Of Feed