संयोजक, सीट, रणनीति पर अंतिम मुहर लगाएगा विपक्ष, 'INDIA' की मुंबई बैठक की 10 बड़ी बातें
Opposition Meet In Mumbai : मुंबई में 1 सितंबर तक चलने वाली इस बैठक में गठबंधन के लिए संयोजक के पद, सीट शेयरिंग फॉर्मूला और समितियों पर कोई फैसला हो सकता है। इस गठबंधन में कुछ नए दल भी जुड़ सकते हैं। विपक्षी एकजुटता किस हद तक परवान चढ़ी है, इसकी झलक भी इस बैठक में देखने को मिलेगी।
मुंबई में बैठक के लिए जुटे हैं विपक्ष के बड़े नेता।
Opposition Meet In Mumbai : नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोकने एवं भारतीय जनता पार्टी (BJP) के खिलाफ चुनावी रणनीति तैयार करने के इरादे के साथ विपक्ष के नेताओं की मुंबई में आज तीसरी बैठक होने जा रही है। 'INDIA' वाले इस गठबंधन की बैठक में विपक्ष के सभी बड़े नेता मुंबई में जुट गए हैं। 1 सितंबर तक चलने वाली इस बैठक में गठबंधन के लिए संयोजक के पद, सीट शेयरिंग फॉर्मूला और समितियों पर फैसला हो सकता है। इस गठबंधन में कुछ नए दल भी जुड़ सकते हैं। विपक्षी एकजुटता किस हद तक परवान चढ़ी है, इसकी झलक भी इस बैठक में देखने को मिलेगी। बैठक को लेकर विपक्षी खेमे में सियासी गतिविधियां तेज हैं। एक नजर डालते हैं विपक्ष की इस बैठक और उसके सियासी एजेंडे पर-
- बृहस्पतिवार से शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में एक समन्वय समिति तथा गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा हो सकती है। साझा न्यूनतम कार्यक्रम के मसौदे और कुछ समितियों की घोषणा करने की संभावना है।
- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज झा ने कहा कि मुंबई की बैठक में मौजूदा सरकार की प्रतिगामी नीतियों का एक प्रगतिशील विकल्प लाने के लिए स्पष्ट रूपरेखा पेश की जाएगी।
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संयोजक पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी गठबंधन का प्रमुख नियुक्त किए जाने की चर्चा है।
- सूत्रों के अनुसार, कुमार ने पहले ही घोषणा कर दी है कि वह संयोजक पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं जबकि सोनिया गांधी ने व्यक्तिगत रूप से कहा है कि वह इस प्रस्ताव के खिलाफ हैं।
- ऐसी अटकलें भी हैं कि मुंबई की बैठक में 26 दलों वाले इस विपक्षी गठबंधन में कुछ और क्षेत्रीय दल भी शामिल हो सकते हैं। यह पटना और बेंगलुरु के बाद इस गठबंधन की तीसरी बैठक है।
- मुंबई के ग्रांड हयात होटल में 31 अगस्त और एक सितंबर को होने वाली विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
- बैठक में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन, अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान, तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद, फारूक अब्दुल्ला, अखिलेश यादव जैसे बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।
- आम आदमी पार्टी (आप) के दो नेताओं ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में अरविंद केजरीवाल के नाम की बुधवार को हिमायत की, लेकिन पार्टी के उनके सहयोगी आतिशी और संजय सिंह ने इस बात से इनकार किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की इस तरह की कोई आकांक्षा है।
- शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के पास प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए कई विकल्प हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास केवल एक ही विकल्प है।
- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने विश्वास जताया कि विपक्षी गठबंधन राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए एक मजबूत विकल्प प्रदान करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited