स्वाति मालीवाल मारपीट केस में FIR कॉपी आई सामने, एक-एक बात का पता चला, पहला वीडियो भी आया सामने

स्वाति मालीवाल से मारपीट केस में विभव कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर का एक-एक शब्द आपको बता रहे हैं। 13 मई को पुलिस को दी गई शिकायत को ही एफआईआर में बदला गया है।

स्वाति मालीवाल मारपीट केस

Swati Maliwal Assault Case: आम आदमी पार्टी सांसद स्वाति मालीवाल केस में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल के पीएस विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। पुलिस आज स्वाति के बयान दर्ज करने के लिए उन्हें लेकर तीस हजारी कोर्ट पहुंची। टाइम्स नाउ नवभारत के पास एफआईआर की कॉपी भी है। आपको इसी एफआईआर का एक-एक शब्द बता रहे हैं। दरअसल, स्वाति से मारपीट के बाद उनकी ओर से 13 मई को पुलिस को दी गई शिकायत को ही एफआईआर में बदला गया है। इसके अलावा उस दिन सीएम हाउस के अंदर का वीडियो भी सामने आया है जब स्वाति के साथ मारपीट हुई थी।

एफआईआर में क्या-क्या लिखा?

मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल से मिलने गई उनके कैंप ऑफिस गई थी। ऑफिस जाने के बाद सीएम के पीएस बिभव कुमार को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। फिर मैंने उसके मोबाइल नंबर पर (व्हाट्सएप के माध्यम से) एक मैसेज भेजा। हालांकि कोई जबाब नहीं आया। इसके बाद मैं घर के मुख्य दरवाजे से अंदर गई, जैसा कि मैं पिछले सालों से हमेशा से करती आई हूं। चूंकि विभव कुमार वहां मौजूद नहीं थे, इसलिए मैं घर के अंदर दाखिल हुई और वहां मौजूद कर्मचारियों को सूचित किया कि वे सीएम से मिलने के बारे में बताएं।

End Of Feed