Coromandel Express: ओडिशा रेल हादसे के बाद पहली यात्रा पर निकली कोरोमंडल एक्सप्रेस
शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की हादसे के बाद पहली यात्रा बुधवार दोपहर 3:20 बजे कोलकाता के शालीमार स्टेशन से शुरू हुई है, ये ट्रेन शाम करीब 7 बजे बहनागा स्टेशन बालासोर पहुंचेगी।
प्रतीकात्मक फोटो
मुख्य बातें
- कोरोमंडल एक्सप्रेस की हादसे के बाद पहली यात्रा बुधवार को निकली
- ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांच का आदेश
- दो यात्री ट्रेनों की कई बोगियां एक के बाद एक पलटती चली गईं थीं
ओडिशा के बहनागा बाजार में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना (Triple Train Accident) के कुछ दिनों बाद, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Resume) ने बुधवार को अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी, इस बारे में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया था कि 'कोरोमंडल एक्सप्रेस बुधवार से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।'
कोरोमंडल एक्सप्रेस की हादसे के बाद पहली यात्रा बुधवार यानी 7 जून की दोपहर 3:20 बजे कोलकाता के शालीमार स्टेशन से शुरू हुई है और माना जा रहा है कि ट्रेन उसी शाम करीब 7 बजे बहनागा स्टेशन बालासोर पहुंचेगी।
वहीं हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रशासन की जानकारी पर विचार करने के बाद ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांच का आदेश दिया था, हालांकि, वैष्णव के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि त्रासदी के बारे में जवाब देने से बचने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सीबीआई जांच शुरू करके अपनी जिम्मेदारी से हट रही है।
दो यात्री ट्रेनों की कई बोगियां एक के बाद एक पलटती चली गईं थीं
गौर हो कि ओडिशा ट्रेन हादसे (Odisha Train Accident) में लगभग 2,000 लोगों को ले जा रहीं दो यात्री ट्रेनों की कई बोगियां एक के बाद एक पलटती चली गईं थीं, प्रारंभिक जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के अनुसार, यह देश में सबसे घातक ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक है, जिसमें कम से कम 288 लोग मारे गए और 800 से अधिक घायल हुए थे।
कुछ ही मिनटों में भीषण दुर्घटना हुई और वहां पूरा मंजर बदल गया
ओडिशा के बालासोर में एक एक्सप्रेस ट्रेन के गलत पटरी पर चले जाने से कुछ ही मिनटों में भीषण दुर्घटना हुई और वहां पूरा मंजर बदल गया। गलत पटरी पर गई ट्रेन ने खड़ी हुई मालगाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद ट्रेन की बोगियां इधर-उधर बिखर गईं और इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य ट्रेन ने दुर्घटनाग्रस्त रेल को टक्कर मारी और फिर पटरी से उतर गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited