Coromandel Express: ओडिशा रेल हादसे के बाद पहली यात्रा पर निकली कोरोमंडल एक्सप्रेस

शालीमार चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस की हादसे के बाद पहली यात्रा बुधवार दोपहर 3:20 बजे कोलकाता के शालीमार स्टेशन से शुरू हुई है, ये ट्रेन शाम करीब 7 बजे बहनागा स्टेशन बालासोर पहुंचेगी।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें

  • कोरोमंडल एक्सप्रेस की हादसे के बाद पहली यात्रा बुधवार को निकली
  • ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांच का आदेश
  • दो यात्री ट्रेनों की कई बोगियां एक के बाद एक पलटती चली गईं थीं


ओडिशा के बहनागा बाजार में ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना (Triple Train Accident) के कुछ दिनों बाद, शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Express Resume) ने बुधवार को अपनी सेवाएं फिर से शुरू कर दी, इस बारे में रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने बताया था कि 'कोरोमंडल एक्सप्रेस बुधवार से अपनी सेवाएं फिर से शुरू करने के लिए तैयार है।'
कोरोमंडल एक्सप्रेस की हादसे के बाद पहली यात्रा बुधवार यानी 7 जून की दोपहर 3:20 बजे कोलकाता के शालीमार स्टेशन से शुरू हुई है और माना जा रहा है कि ट्रेन उसी शाम करीब 7 बजे बहनागा स्टेशन बालासोर पहुंचेगी।
वहीं हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रशासन की जानकारी पर विचार करने के बाद ट्रिपल ट्रेन दुर्घटना की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांच का आदेश दिया था, हालांकि, वैष्णव के इस्तीफे की बढ़ती मांग के बीच, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि त्रासदी के बारे में जवाब देने से बचने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सीबीआई जांच शुरू करके अपनी जिम्मेदारी से हट रही है।
End Of Feed