Coromandel Train Accident: ओडिशा में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन एक्सीडेंट के बाद कुछ ट्रेनें कैंसिल, कुछ के बदले गए रूट, देखें List

Canceled Trains List: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन का एक्सीडेंट हो गया है, हादसे के बाद कुछ ट्रेनों के रूट बदले गए हैं वहीं कुछ ट्रेनें कैंसिल भी की गई है।

कोरोमंडल एक्सप्रेस रेल एक्सीडेंट के बाद कैंसिल और रूट परिवर्तित Train List

Canceled and Diverted Trains List: ओडिशा में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है यहां बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train Accident) का एक्सीडेंट हो गया है, ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन के पटरी से उतर जाने से प्रभावित खंड में कई ट्रेनें रद्द (Canceled Trains List) कर दी गईं जबकि कुछ का मार्ग परिवर्तित (Diverted Trains List) कर दिया गया, हादसे के बाद वहां अफरा तफरी है और लोग अपने परिजनों की तलाश में परेशान हैं।

गौर हो कि कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े त्रिपक्षीय रेल हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 350 लोग घायल हो गये। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे।

उन्होंने कहा, 'पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।'अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई।

End Of Feed