Coromandel Express accident Updates: ओडिशा रेल हादसे के कारण 90 ट्रेन रद्द, 46 का मार्ग बदला
Coromandel Express accident Updates: ओडिशा रेल हादसे के कारण 90 ट्रेन रद्द, 46 का मार्ग बदला
Coromandel Express Accident: ओडिशा में शुक्रवार को बड़ा रेल हादसा हुआ है। कोरोमंडल एक्सप्रेस ओडिशा के बालासोर में पटरी से उतर गई, जिसके बाद उसके डिब्बे बगल वाली पटरी पर उलट गए। इसी दौरान पीछे से आ रही दूसरी ट्रेन की गिरे हुए डिब्बों से टक्कर हो गई। इस घटना में 288 लोगों मौत की खबर है। ये आकंड़े लगातार बढ़ भी रहे हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल में कोलकाता के हावड़ा स्टेशन और तमिलनाडु के चेन्नई के बीच चलती है। टक्कर बालासोर के पास बहनागा रेलवे स्टेशन के पास हुई है।
Coromandel Express accident Live Updates: रेलवे ने 11 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले रोकने का निर्णय लिया
दक्षिण पूर्व रेलवे ने हादसे से प्रभावित यात्रियों के रिश्तेदारों को मौके तक ले जाने के लिए तीन जून को अपराह्न चार बजे हावड़ा से बालासोर तक एक विशेष मेमू (एमईएमयू) ट्रेन चलायी है। यह ट्रेन संतरागाछी, उलूबेरिया, बागनान, मछेड़ा, पानस्कुरा, बालिचाक, खड़गपुर, हिजली, बेल्दा और जलेश्वर में रूकेगी। दक्षिण रेलवे भी हादसे से प्रभावित लोगों के परिजनों/रिश्तेदारों के लिए चेन्नई से भद्रक तक विशेष ट्रेन चला रहा है।Coromandel Express accident Live Updates: 90 ट्रेन रद्द, 46 का मार्ग बदला
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद करीब 90 ट्रेन को रद्द किया गया है जबकि 46 ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इसके साथ ही 11 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया गया है। हादसे के कारण प्रभावित ज्यादातर ट्रेन दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन की हैं। भारतीय रेल के दो जोन द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे ने चेन्नई-हावड़ा मेल, दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और तीन जून को चलने वाली कामख्या-एलटीटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया है। रेलवे ने चार जून को चलने वाली पटना-पुरी विशेष ट्रेन भी रद्द कर दी है। दक्षिण रेलवे ने तीन जून की रात 11 बजे मंगलोर से रवाना होने वाली मंगलोर-संतरागाछी विवेक सुपरफास्ट एक्सप्रेस, चार जून को चेन्नई से सुबह सात बजे रवाना होने वाली डॉक्टर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस, चार जून को चेन्नई से सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर रवाना होने वाली डॉक्टर एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - संतरागाछी एसी सुपरफास्ट ट्रेन को भी रद्द कर दिया है।दक्षिण रेलवे ने रंगपाड़ा उत्तर - इरोड सुपरफास्ट विशेष ट्रेन, छह जून को गुवाहाटी से सुबह छह बजकर 20 मिनट पर रवाना होने वाली गुवाहाटी - श्री एम. विश्वेश्वरैय्या बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस, सात जून को कामख्या से दोपहर दो बजे रवाना होने वाली कामख्या - श्री एम. विश्वेश्वरैय्या बेंगलुरु एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया है।Coromandel Express accident Live Updates: स्वास्थ्य मंत्री मांडविया एम्स भुवनेश्वर, कटक मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों को दी जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेने के लिए रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर और कटक मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, मांडविया ने कहा था कि राहत अभियान में मदद के लिए एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों को बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल के साथ-साथ कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना किया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।Coromandel Express accident Live Updates: ट्रेन हादसे में तीन भाइयों की मौत से उनके गांव में मातम पसरा
काम की तलाश में तमिलनाडु जाते समय पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के तीन भाइयों की ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटना में मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चरनीखली गांव के निवासी हरन गायेन (40), निशिकांत गायेन (35) और दिबाकर गायेन (32) आमतौर पर साल के ज्यादातर समय तमिलनाडु में रहते थे और वहां छोटे-मोटे काम करते थे।Coromandel Express accident Live Updates: भारतीय नौसेना ने मेडिकल टीम भेजी
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में घायल लोगों के इलाज में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए भारतीय नौसेना ने मेडिकल दलों की तैनाती की है।नौसेना के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना घायलों को मेडिकल राहत और सहायता मुहैया कराने के लिए ओडिशा राज्य प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। नौसेना के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘आईएनएस चिल्का से सर्जन, मेडिकल सहायकों, एम्बुलेंस और सहायता सेवा सहित 43 कर्मियों की मेडिकल और सहायता टीम को कल रात रवाना किया गया और फिलहाल वे लोग घायलों की देखभाल कर रहे हैं, तत्काल मेडिकल सहायता दे रहे हैं और बालासोर के जिला अस्पताल में सर्जरी भी कर रहे हैं।’’Coromandel Express accident Live Updates: ओडिशा के निजी अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए 793 मरीज
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को कहा कि करीब 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि 382 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है।Coromandel Express accident Live Updates: तेलंगान के मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक व्यक्त किया
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत पर दुख जताया। राव ने कहा कि यह एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने राज्य और केंद्र सरकार से अनुरोध किया कि वे घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के लिए कदम उठाएं और दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिवारों को पर्याप्त सहायता दें।Coromandel Express accident Live Updates: ओडिशा रेल हादसे को लेकर लालू प्रसाद का केंद्र पर निशाना
केंद्र सरकार पर रेलवे को ‘चौपट’ कर देने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को दावा किया कि गंभीर लापरवाही के चलते ओडिशा के बालासोर जिले में ट्रेन हादसा हुआ जिसमें 288 लोगों की जान चली गयी। पूर्व रेल मंत्री प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार को घायलों के वास्ते अनुग्रह राशि बढ़ाने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा- "मैं हताहतों एवं उनके परिवारों के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं। इस घटना की वजह का पता लगाने और जिम्मेदारी तय करने के लिए उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया जाना चाहिए।"Coromandel Express accident Live Updates: 48 ट्रेनें रद्द, 39 का मार्ग बदला
ओडिशा के बालेश्वर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के बाद करीब 48 ट्रेनों को रद्द किया गया है, 39 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है जबकि 10 ट्रेनों को उनके गंतव्य से पहले रोक दिया गया है। हादसे के कारण प्रभावित ट्रेनों में ज्यादातर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व रेलवे परिक्षेत्र की हैं। शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे में अभी तक 288 लोगों के मरने की सूचना है।Coromandel Express accident Live Updates: ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 35 यात्रियों की मौत
ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और 544 लोग घायल हुए हैं। राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि एक अन्य दुर्भाग्यपूर्ण घटना में, बालासोर से पश्चिम बंगाल के सात घायल यात्रियों को ले जा रही एक बस शनिवार को पश्चिम मेदिनीपुर के हुसैनाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ। एक अधिकारी ने कहा, “ट्रेन दुर्घटना में अब तक पश्चिम बंगाल के 35 यात्रियों की मौ हुई है, जबकि 544 अन्य घायल हुए हैं। संख्या बढ़ने की आशंका है।”अधिकारी ने कहा कि बालासोर से 700 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन शनिवार रात हावड़ा स्टेशन पर आने वाली है।Coromandel Express accident Live Updates- मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हुई
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। बालासोर जिले में 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से यह हादसा हुआ।Coromandel Express accident Live Updates: एयरलाइन को भुवनेश्वर आने-जाने वाली उड़ानों के किराये में असामान्य वृद्धि रोकने का निर्देश
ओडिशा में शुक्रवार को भीषण रेल हादसा होने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शनिवार को सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया कि भुवनेश्वर आने-जाने वाली उड़ानों के किराये में असामान्य वृद्धि पर निगरानी रखें और ऐसा होने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएं। मंत्रालय ने इसके अलावा कहा कि दुर्घटना के कारण किसी हवाई यात्रा के टिकट को रद्द करने और यात्रा का पुनर्निधारण करने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लेना चाहिए। मंत्रालय ने इस संबंध में सभी विमानन कंपनियों को परामर्श जारी किया है।Coromandel Express accident Live Updates: विभिन्न देशों के नेताओं ने ओडिशा रेल हादसे पर संवेदना प्रकट की
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा सहित दुनिया भर के नेताओं ने ओडिशा में हुई ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों और भारत सरकार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।Coromandel Express accident Live Updates: पीएम मोदी का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि ओडिशा रेल दुर्घटना के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में देश की सबसे भीषण ट्रेन दुर्घटनाओं में से एक के घटनास्थल का निरीक्षण करने और पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। मोदी ने कहा, ‘‘रेल हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।’’Coromandel Express accident Live Updates: गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के मद्देनजर सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित किए
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा ट्रेन दुर्घटना पर शोक जताते हुए शनिवार को अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। मुख्यमंत्री पटेल ने ट्वीट किया- "ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना बहुत ही हृदय विदारक है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस त्रासदी को देखते हुए मैंने केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर होने वाले कार्यक्रम सहित आज के अपने सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।"Coromandel Express accident Live Updates: विपक्षी नेताओं ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर उठाये सवाल
ओडिशा में हुए रेल हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए विपक्षी नेताओं ने शनिवार को रेलवे द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देने के महत्व पर जोर दिया। कई नेताओं ने इस हादसे में जवाबदेही तय करने और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की भी मांग की।Coromandel Express accident Live Updates: सलमान, अक्षय, अजय, रश्मिका सहित कई हस्तियों ने दुख जताया
अभिनेता सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, संजय दत्त, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जून, अभिनेत्री करीना कपूर, रश्मिका मंदाना और अनुष्का शर्मा सहित कई फिल्मी हस्तियों ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन हादसे पर शनिवार को दुख व्यक्त किया।Coromandel Express accident Live Updates: ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए एक महीने का वेतन दान करें सांसद: वरुण गांधी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को अपने साथी सांसदों से ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के परिवारों की मदद के लिए एक महीने का वेतन दान करने का शनिवार को आग्रह किया। गांधी ने कहा कि पहले उन्हें सहारा मिलना चाहिए और फिर न्याय।भाजपा सांसद ने ट्वीट किया, “उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं, हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा। मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।”Coromandel Express accident Live Updates: ट्रेन दुर्घटना की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए : फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण ट्रेन दुर्घटना के वक्त वहां टक्कर रोधी उपकरण लगाया गया था या नहीं, इसकी जांच होनी चाहिए और इस हादसे की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए।Coromandel Express accident Live Updates: रेल हादसे पर प्रधानमंत्री व रेल मंत्री से कई सवाल बनते हैंः कांग्रेस
कांग्रेस ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुए भीषण रेल हादसे पर दुख जताते हुए शनिवार को कहा कि इस दुर्घटना से यह बात भी उजागर हुई है कि रेलवे में सुरक्षा हमेशा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कई सवाल बनते हैं, लेकिन फिलहाल पहली प्राथमिकता राहत और बचाव कार्य की है।Coromandel Express accident Live Updates: प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रेन दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा में रेल दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया और राहत तथा परिचालन बहाली कार्यों का जायजा लिया।प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी थे। प्रधानमंत्री को दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों द्वारा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई।Coromandel Express accident Live Updates: मृतक संख्या 261 हुई
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। देश के सबसे भीषण रेल हादसों में शामिल इस दुर्घटना में करीब 1,000 यात्री घायल हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।Coromandel Express accident Live Updates: उत्तर पश्चिम रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भीषण रेल हादसे के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। एक प्रवक्ता ने बताया कि यात्री या आमजन संबंधित जानकारी/सूचनाएं हेल्पलाइन नंबर 0141-2725806 व 0141-2725804 से प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस व मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस हादसे पर शोक जताया है।Coromandel Express accident Live Updates: क्यों हुआ ओड़िशा रेल हादसा
Odisha के Balasore में हुआ Train Accident से पूरे देश में शोक की लहर है। अबतक 260 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच जो Route Map सामने आया है, उससे सारी कहानी साफ है। वीडियो में देखिए कि कैसे तीन ट्रेनें एक के बाद एक भिड़ती चली गईं। पढ़ें पूरी खबरपीएम मोदी बालासोर के एक अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे
ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने के बाद, पीएम मोदी बालासोर के एक अस्पताल में रेल दुर्घटना के घायल पीड़ितों से मिलने पहुंचे।बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे PM Modi, लिया दुखद घटना का जायजा
ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना स्थल से दृश्य जहां पीएम मोदी उस दुखद दुर्घटना का जायजा लेने पहुंचे हैं जिसमें अब तक 261 लोग मारे गए हैं और 900 से अधिक लोग घायल हुए हैं, इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर स्थित रेल दुर्घटना स्थल (Balasore Train Accident) पर पहुंचीं थीं।ममता बनर्जी बोलीं- 'दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 500 तक हो सकती है'
ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर में ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचीं, दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर ममता बनर्जी ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। ममता बनर्जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच दुर्घटना में मरने वालों की संख्या को लेकर विवाद हो गया ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 500 तक हो सकती है। इस पर रेल मंत्री ने कहा कि यह 500 नहीं बल्कि 238 है।Coromandel Express accident Live Updates: कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे 1257 यात्री
हादसे के समय कोरोमंडल एक्सप्रेस में लगभग 1257 आरक्षित यात्री और यशवंतपुर एक्सप्रेस में 1039 आरक्षित यात्री सवार थे।Coromandel Express accident Live Updates: फुल स्पीड में थी कोरोमंडल एक्सप्रेस
ओडिशा ट्रेन हादसे के संबंध में जानकारी सामने आई है। सरकारी सूत्रों का कहना है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पूरी गति से चल रही थी क्योंकि उसे स्टेशन पर रुकना नहीं था। टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और इसके 3 डिब्बे दूसरी लाइन पर गिर गए। दूसरी लाइन पर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी, जो इससे टकरा गई, इसके पिछले 2 डिब्बे पटरी से उतर गए।Coromandel Express accident Live Updates: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया शोक
भारत में रूसी दूतावास के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय राज्य ओडिशा में घातक ट्रेन हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदना भेजी। पुतिन ने अपने संदेश में लिखा है, हम इस दुखद दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वालों के दुख को साझा करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।Coromandel Express accident Live Updates: ममता बनर्जी भी पहुंचीं घटनास्थल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी बालासोर पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में वह घटनास्थल पर भी जाएंगे, जहां तीन ट्रेनें आपस में टकरा गईं।Coromandel Express accident Live Updates: मृतकों की संख्या बढ़कर 261 हुई
दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से जारी किए गए बयान के मुताबिक, ओडिशा रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 261 पहुंच गई है।बालासोर और कटक पहुंची एम्स डॉक्टरों की टीम
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर बताया कि ओडिशा में रेल दुर्घटना स्थल पर राहत कार्यों में सहायता के लिए एम्स भुवनेश्वर के डॉक्टरों की दो टीमों को बालासोर और कटक के लिए भेजा गया है।Coromandel Express accident Live Updates: बचाव अभियान पूरा- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, घटनास्थल पर बचाव अभियान पूरा कर लिया गया है और बहाली का काम शुरू हो गया है। हम इस घटना की गहन जांच करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।Coromandel Express accident Live Updates: वायुसेना ने उतारा MI-17 हेलीकॉप्टर
ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद सेना और वायु सेना ने भी बचाव अभियान की कमान संभाल ली है। घायलों को निकालने के लिए वायुसेना ने अपना MI-17 हेलीकॉप्टर तैनात किया है।ओडिशा ट्रेन हादसे वाली जगह पर जाएंगे पीएम मोदी
सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी आज ओडिशा जाएंगे। पहले वह बालासोर में दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे।कनाडा के पीएम ने भी जताया शोक
कनाडा के प्रधानमंंत्री जस्टिन ट्रडो ने भी ओडिशा रेल हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, रेल दुर्घटना की तस्वीरें काफी दर्दनाक और दिल तोड़ने वाली हैं। इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं।Coromandel Express accident Live Updates: सेना ने संभाली रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान
ओडिशा रेल हादसे के बाद भारतीय सेना को घायल नागरिकों की निकासी और उपचार में सहायता के लिए तैनात किया गया है। एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है। टीमों को कई ठिकानों से भेजा गया है ताकि जल्द से जल्द घटना स्थल पर पहुंचा जा सके।Coromandel Express accident Live Updates: पीएम मोदी ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
सूत्रों के मुताबिक, ओडिशा रेल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है।Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited