Corona Cases In India: डरा रहे हैं कोरोना के बढ़ते मामले, आखिर कौन है जिम्मेदार

Corona Cases In India: देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना के मामलों में तेजी आई है। सवाल यह है कि क्या लोग ऐहतियात नहीं बरत रहे हैं या सरकार के स्तर पर किसी तरह की उदासीनता है।

Coronavirus, India, Coronavirus death case

भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना केस

मुख्य बातें
  • कोरोना केस में लगातार इजाफा
  • देश में सक्रिय संक्रमण 67 हजार के पार
  • दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 26 फीसद के पार

Corona cases in India: देश में हर दिन कोरोना केस में इजाफा हो रहा है। सरकार की तरफ से गाइडलाइंस जारी कर लोगों को सामाजिक दूरी और मास्क के इस्तेमाल की सलाह दी गई है। लेकिन केस संख्या में इजाफा ही हो रहा है। रविवार को जारी ताजा आंकड़ों में कोरोना के 10,112 नए केस आए हैं।अगर बात राजधानी की करें तो शनिवार को 1515 नए केस सामने आए और पॉजिटिविटी रेट 26 फीसद के पार है। सरकार का कहना है कि हालात का सामना करने के लिए वो पूरी तरह तैयार है तो इतनी बड़ी संख्या में केस आने की वजह क्या है। इस विषय पर दिल्ली और एनसीआर की जनता से समझने की कोशिश हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 67,556 हो गई है।

क्या कहना है लोगों का

ग्रेटर नोएडा के रहने वाले रमित बताते हैं कि आप किसी भी दिन मॉल्स का दौरा करें आपके सवालों का जवाब मिल जाएगा। वो बताते हैं अब लोग कोविड प्रोटोकॉल को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अगर आप पहले के हालात को देखें तो कोविड का खौफ इतना अधिक था कि लोग खुद ब खुद मास्क का इस्तेमाल किया करते थे। लेकिन अब वैक्सीनेशन कराने के बाद ज्यादातर लोगों का कहना है कि अब उतनी चिंता की बात नहीं और यही भाव कोरोना के मामलों को बढ़ा रहा है।

कुछ इसी तरह का नजरिया लक्ष्मीनगर के रहने वाले मोहन कुमार का कहना है कि अब लोगों को लगता है कि आखिर इससे अब इतना क्यूं डरना। अब तो वैक्सीनेशन का भी प्रोटेक्शन है, और इस तरह के विचार की वजह से सामाजिक दूरी और मास्क के इस्तेमाल को लोगों ने तिलांजलि दे दी है जिसका असर बढ़ती हुई संख्या में दिखाई दे रहा है। जहां तक सरकारी महकमे की बात है तो जिस तरह की सख्ती पहले दिखाई गई थी वो भी कहीं ना कहीं गायब है, लिहाजा आप केस की संख्या में बढ़ोतरी से इनकार नहीं कर सकते।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited