Corona Cases India: कोरोना के बढ़ते मामलों से बढ़ी टेंशन, देश भर में 5 लोगों की मौत, केरल में सबसे ज्यादा केस

Corona Cases in kerala, Bangalore, karnataka Updates Today: बीते दिनों केरल की 79 साल की एक महिला कोविड के नए सब वैरिएंट JN.1 से संक्रमित पाई गई। काराकुलम की इस महिला में इंफ्लुएंजा के हल्के लक्षण दिखे थे जिसके बाद इसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई।

केरल में कोरोना संक्रमण के अभी सबसे ज्यादा केस।

Corona Cases in kerala, Bangalore, karnataka Updates Today: देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि रविवार को देश भर में कोरोना के 335 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही देश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हाल के दिनों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हुई है। संक्रमण की वजह से केरल में चार लोगों और एक व्यक्ति की मौत उत्तर प्रदेश में हुई है। केरल में ही कोविड का सब-वैरियंट JN.1 का पता चला है।

देश में कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़

मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,33,316 हो गई है जबकि देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,04,816) है। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,69,779 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराकें दी गयी हैं।

केरल में 79 साल की महिला में मिला JN.1 सब वैरिएंट

बीते दिनों केरल की 79 साल की एक महिला कोविड के नए सब वैरिएंट JN.1 से संक्रमित पाई गई। काराकुलम की इस महिला में इंफ्लुएंजा के हल्के लक्षण दिखे थे जिसके बाद इसकी आरटी-पीसीआर जांच की गई। महिला कोविड-19 से भी संक्रमित हुई थी लेकिन इससे वह ऊबर गई। हालांकि केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि राज्य में मिला सब वैरियंट जेएन.1 चिंता का विषय नहीं है। जॉर्ज ने बताया कि यह वैरिएंट महीनों पहले सिंगापुर एयरपोर्ट पर एक भारतीय यात्री में मिला था। केरल में हुए जिनोम सिक्वेसिंग में इस वैरिएंट की पहचान हुई। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। इस पर करीबी नजर रखी जा रही है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।

End Of Feed