Jyotiraditya Scindia:'कोरोना' की चपेट में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, वायरल से थे परेशान, जांच में निकला कोविड
Jyotiraditya Scindia Corona Positive: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्होंने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट में बताया, 'मैं आप सभी को सूचित करना चाहता हूं कि डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जाँच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।'
गौर हो कि इससे पहले राजधानी भोपाल में हुई बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक से अचानक केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बाहर निकल गए उनके जाने की वजह वायरल फीवर बताया जा रहा था।
Jyotiraditya Scindia Corona Positive
वायरल फीवर होने के कारण उन्होंने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया
इससे पहले भी ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं एक बार फिर कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने अपने सभी समर्थकों से अपील की है कि जो भी उनके संपर्क में आया है वो भी अपनी कोविड जांच करा ले।वायरल फीवर होने के कारण उन्होंने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जिसमें सिंधिया की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाया
ध्यान रहे कि हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाया है हिमाचल में 10 नवंबर को चुनाव प्रचार रूक जाएगा और उसके बाद 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे वहीं 8 दिसंबर को चुनाव परिणाम सामने आयेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited