कोरोना इज बैक! अब इस राज्य ने लोगों को दी मास्क पहनने की सलाह, जारी हुई एडवाइजरी

Corona is back: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले ने पूरे देश की टेंशन बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में बढ़ते केस के चलते कर्नाटक ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। बता दें, केरल में कोविड का सबसे खतरनाक वेरिएंट पाया गया है।

कर्नाटक में कोरोना को लेकर सरकार की एडवाइजरी।

Corona in India: देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार लोगों की टेंशन में इजाफा कर रहे हैं। केरल में कोविड-19 का सबसे खतरनाक वेरिएंट पाया गया तो कई राज्यों ने स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा बढ़ा दी है। बता दें, भारत में रविवार को 335 नए मामले पाए गए। उत्तर प्रदेश और केरल में कुल पांच लोगों की मौत के बाद चिंता बढ़ गई है। देश में कोविड से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,701 हो गई है। इस बीच कर्नाटक सरकार ने कोविड को लेकर राज्य में एडवाइजरी जारी की है।

कर्नाटक में लोगों को मास्क पहनने की सलाह

कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बीमारियों से पीड़ित लोगों और राज्य के सभी वरिष्ठ नागरिकों को मास्क पहनने की सलाह दी है। हालांकि उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा, 'हमने कल एक बैठक की, इस दौरान हमने चर्चा की कि क्या कदम उठाए जाने चाहिए? हम जल्द ही एक एडवाइजरी जारी की जाएगी। जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जिन्हें दिल की बीमारी या अन्य गंभीर बीमारियां हैं, उन्हें मास्क पहनना चाहिए।'

कर्नाटक के अस्पतालों में कोरोना को लेकर तैयारी

दिनेश गुंडू ने बताया कि 'हमने सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने के लिए कह दिया है। केरल की सीमा से सटे क्षेत्रों को अधिक सतर्क रहना चाहिए। मैंगलोर, कोडागु और चमनजनगर को सतर्क रहना चाहिए।' स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना के मामले पकड़ने के लिए टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी। जिन लोगों को सांस संबंधी समस्या है, उन्हें टेस्ट कराना अनिवार्य होगा।'

End Of Feed