Corona Returns: और घातक हो कर लौट रहा है कोरोना, सरकार ने किया सजग, पहनें मास्क, लगवाएं बूस्टर डोज

Corona Returns: चीन और अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने स्वास्थ्य विभाग, औषध विभाग, जैवप्रौद्योगिकी विभाग और आयुष विभाग के सचिवों के अलावा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक राजीव बहल, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वीके पॉल और राष्ट्रीय टीकाकरण तकनीकी सलाहकार समूह (NTAGI) के अध्यक्ष डॉ एनके अरोड़ा के साथ बैठक की। मीटिंग के बाद वी के पॉल ने कहा कि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क का इस्तेमाल करें, कोविड बूस्टर डोज लगवाएं।

कोरोना एक बार फिर चीन समेत कई देशों में कहर बरपा रहा है

Corona Returns: चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों आई तेजी को देखते हुए भारत भी सतर्क हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार (21 दिसंबर 2022) को इसको लेकर बैठक की। मीटिंग के बाद नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने लोगों को टीका लेने और भीड़-भाड़ वाली जगह पर मास्क पहनने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे घबराना नहीं है और स्पष्ट किया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा के दिशा-निर्देशों में अब तक कोई बदलाव नहीं किया गया है। पॉल ने कहा कि लोगों को भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना चाहिए। जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या बुजुर्ग हैं, उन्हें विशेष रूप से इसका पालन करना चाहिए। पॉल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया द्वारा दुनिया भर में विशेष रूप से चीन में कोविड के मामलों में आई तेजी के बीच आयोजित एक समीक्षा बैठक के बाद यह बयान दिया।
संबंधित खबरें

डरे नहीं, मास्क पहनें, बूस्टर डोज लगवाएं

संबंधित खबरें
बैठक के बाद डॉ वीके पॉल ने कहा कि केवल 27-28 प्रतिशत भारतीयों के कोविड-19 टीके की ऐहतियाती खुराक अब तक ली है। उन्होंने कहा कि लोगों को टीकाकरण कराना चाहिए और अधिक भीड़ वाली जगह पर मास्क लगाना चाहिए। पॉल ने लोगों से अनुरोध किया कि वे डरे नहीं और यह भी बताया कि अभी अंतरराष्ट्रीय विमान यात्रा के दिशानिर्देश में अभी बदलाव नहीं किया गया है। पॉल ने यह भी कहा कि लोगों को भीड़ वाली जगह पर मास्क पहनना चाहिए खासकर अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों और बुजुर्गों को इसका पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हालात की समीक्षा के लिए सरकार अगले हफ्ते भी बैठक बुलाएगी। उन्होंने कोविड के पॉजिटिव सेंपल्स के पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए निगरानी तंत्र को मजबूत करने के लिए कहा ताकि यदि देश में कोविड-19 के कोई नया वेरिएंट हो तो उसकी समय रहते भारतीय सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) के जरिए पहचान की जा सके।
संबंधित खबरें
End Of Feed