Corona Update: केरल में कोविड के 111 नए मामले आए सामने, एक की मौत, केंद्र ने राज्यों को किया सतर्क

Corona Update: केरल में सोमवार को कोविड-19 के 111 नए मामले आने के बाद कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,634 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 127 मामले आए हैं जिनमें से अकेले 111 मामले केरल के हैं।

भारत में बढ़ रहा कोरोना का कहर (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

Corona Update: भारत में कोरोना एक बार फिर से अपना प्रकोप बढ़ाने लगा है। केरल में इसका सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिल रहा है। यही कारण है कि केरल के पड़ोसी राज्य कोरोना के खतरे को देखते हुए सतर्कता बरत रहे हैं तो वहीं केंद्र सरकार ने भी इसे लेकर राज्यों को सतर्क कर दिया है।

केरल में कोरोना

केरल में सोमवार को कोविड-19 के 111 नए मामले आने के बाद कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,634 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 127 मामले आए हैं जिनमें से अकेले 111 मामले केरल के हैं। केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई। इसी के साथ गत तीन साल में कोरोना वायरस से राज्य में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 72,053 हो गई।

End Of Feed