लगातार फैल रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 7830 नए मामले सामने आए, 11 की मौत
भारत में 7,830 नए कोरोनो वायरस संक्रमण दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 40,215 हो गए।
कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं
Corona Cases in India: भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में 7,830 नए कोरोनो वायरस संक्रमण दर्ज किए गए, जबकि सक्रिय मामले बढ़कर 40,215 हो गए। 11 मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,016 हो गई है।
एक सप्ताह में बड़ा उछाल
आंकड़ों के मुताबिक, एक सप्ताह में नए कोरोना मामलों में करीब 79% का उछाल आया है। साप्ताहिक कोरोना मामलों में यह उछाल बीते सात महीनों में सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
मंगलवार को 5676 मामले सामने आए थे, जिसके बाद देश में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 37 हजार का आंकड़ा पार कर 37,093 पहुंच गई थी और कोरोना से 21 लोगों की मौत हुई थी। इसमें दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में तीन-तीन मौतें, दो मौतें कर्नाटक में और गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मौत हुई। इसके अलावा केरल में पूर्व में हुईं छह मौतों को भी आंकड़ों में जोड़ा गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited