कोरोना वायरस: भारत में JN.1 के कुल कितने मामले? कई देशों में कहर
Corona Virus Cases India, Covid19 News Today: नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी. के. पॉल ने बुधवार को बताया कि भारत में वैज्ञानिक समुदाय नए स्वरूप की बारीकी से जांच कर रहा है। उन्होंने इसके साथ ही राज्यों को परीक्षण बढ़ाने और अपनी निगरानी प्रणालियों को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। वैसे, पॉल ने यह जानकारी भी दी कि संक्रमण की चपेट में आए लोगों में से लगभग 91 से 92 प्रतिशत लोग घर पर ही उपचार का विकल्प चुन रहे हैं।
तेलंगाना में कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए
तेलंगाना में शुक्रवार को कोविड-19 के नौ नए मामले सामने आए, जिनमें से आठ मामले हैदराबाद और एक मामला रंगारेड्डी में सामने आया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 27 है।नीतीश कुमार ने कोरोना स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के कई हिस्सों में हाल में कोरोना मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर शुक्रवार को यहां एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित एवं शीर्ष सरकारी अधिकारी भी शामिल हुए। यादव के पास स्वास्थ्य विभाग का प्रभार भी है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि हाल में ओमिक्रॉन परिवार के जेएन 1 वेरिएंट के कई मामले देश में मिले हैं। उनका कहना था कि बिहार में भी कोरोना के दो ऐसे मामले आये हैं, जो राज्य में बाहर से आए लोगों में मिला है। उन्होंने बताया कि कोरोना के ये दोनों मरीज घरों में पृथकवास में हैं और स्वस्थ हैं।COVID-19 LIVE Updates: छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना को लेकर सतर्क
देश में कोेरोना के बढ़ते मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार सतर्क हो गई है। स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए गए हैं कि संभावित लक्षण वाले लोगों के ज्यादा से ज्यादा नमूने लिए जाएं और उनकी जांच की जाए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी कलेक्टरों से पहली बार मुखातिब होते हुए स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और सभी कलेक्टरों के साथ प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इससे बचाव और रोकथाम के लिए भारत सरकार की गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोरोना के संभावित लक्षण वाले लोगों के सैंपल की जांच प्रतिदिन ज्यादा-ज्यादा संख्या में करने को कहा।उत्तर प्रदेश ने कोविड के इलाज और वैक्सीनेशन में पेश की नजीर : ब्रजेश पाठक
यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में केजीएमयू के 119वां स्थापना दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कोविड की रोकथाम से लेकर वैक्सीनेशन तक में यूपी में शानदार काम किया है। कई देशों में पर्चियों पर कोविड मरीजों को इलाज मुहैया कराया गया। यूपी में कोविड के इलाज से लेकर वैक्सीनेशन तक के आंकड़े ऑनलाइन हैं।COVID-19 Tracker: कर्नाटक सतर्क
कर्नाटक सरकार ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव की अध्यक्षता में कैबिनेट की चार सदस्यीय उप-समिति का बृहस्पतिवार को गठन किया। इस उप समिति में राव के अलावा समाज कल्याण मंत्री डॉ. एच सी महादेवप्पा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. एम सी सुधाकर हैं। समिति कोविड-19 को फैलने से रोकने संबंधी कदमों की निगरानी करेगी, जो एक बार फिर लोगों के बीच डर पैदा कर रहा है।COVID-19 LIVE Updates: जेएन.1 के कितने मामले
ANI को मिली आधिकारिक स्त्रोत के अनुसार 21 दिसंबर तक भारत में कुल 22 जेएन.1 कोविड सबवैरिएंट के मामले सामने आए। अब तक कोविड -19 का कोई क्लस्टरिंग रिपोर्ट नहीं किया गया है, सभी मामलों में हल्के लक्षण हैं।मुंबई कोविड केंद्र घोटाला मामला
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को कहा कि उसने धन शोधन की जांच के सिलसिले में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) सांसद संजय राउत के कथित सहयोगी सुजीत पाटकर समेत कई लोगों की 12 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है। संघीय एजेंसी की जांच मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) द्वारा संचालित कोविड देखभाल केंद्रों के गठन में कथित धोखाधड़ी से संबद्ध है।बिहार में कोरोना के 2 मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क
बिहार में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। पटना में दो मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शहर के बड़े अस्पतालों को आरटीपीसीआर जांच बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पटना में गुरुवार को कोरोना से पीड़ित दो लोगों की पहचान हुई है। एक मरीज केरल की यात्रा कर लौटा है जबकि दूसरा संक्रमित असम से वापस पटना पहुंचा है। दोनों मरीजों को फिलहाल हम आइसोलेशन में रहने का परामर्श दिए गए हैं।COVID-19 Tracker: राजस्थान में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान के दौसा के एक मरीज, जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, की मौत हो गई है, चिकित्सा अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की, साथ ही बताया कि पांच अन्य को पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, दौसा के मरीज बाबूलाल मीना (48) को 4 दिसंबर को जयपुर के टीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में उन्हें 14 दिसंबर को छुट्टी दे दी गई। हालांकि, उन्हें 19 दिसंबर को फिर से भर्ती कराया गया जब उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया और उसी दिन उनकी मृत्यु हो गई।West Bengal Coronavirus Update: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के तीन मामले आए
पश्चिम बंगाल में छह महीने के एक बच्चे समेत तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह अभी पता नहीं चला है कि तीनों कोविड-19 के नये जेएन.1 स्वरूप से ही संक्रमित हुए हैं या नहीं। अधिकारियों के अनुसार, बिहार राज्य के रहने वाले बच्चे का उपचार मेडिकल कॉलेज और अस्पताल कोलकाता में चल रहा है, वहीं दो अन्य रोगी दो अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती हैं। इनमें से एक निजी अस्पताल के अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्हें तेज बुखार, खांसी और जुखाम की शिकायत है। उन्होंने आरटी-पीसीआर जांच कराई और संक्रमित होने का पता चला।’’ इस बारे में पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कभी नहीं कहा कि कोविड-19 समाप्त हो चुका है। हमें मानना होगा कि यह अभी रहने वाला है। फिलहाल हमारे सामने ऐसा कोई मामला नहीं आया है। हालांकि, हमारा विभाग बहुत चौकन्ना है।’’COVID-19 Tracker: कोरोना पर क्या है ताजा अपडेट?
कोरोना वायरस के शुक्रवार को 640 नए मामले सामने आए, जबकि देश में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2669 से बढ़कर 2997 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा डेटा के मुताबिक, कोविड की फ्रेश टैली की मानें तो यह आंकड़ा फिलहाल 4.50 करोड़ (4,50,07,212) है। वहीं, मरने वालों की संख्या 5,33,328 पर पहुंच गई है।COVID-19 LIVE Updates: कोविड के बाद दुनिया भर में कर्ज में बढ़ोतरी एक बड़ी चिंता- रिपोर्ट
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के बाद वैश्विक कर्ज में वृद्धि एक बड़ी चिंता का विषय है। यह 2022 में 92 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो वैश्विक जीडीपी का लगभग 92 प्रतिशत है। 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 19 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर या वैश्विक सार्वजनिक ऋण का लगभग 20 प्रतिशत ऋण जमा हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक ऋण साल 2028 तक 132 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कोविड महामारी के बाद वैश्विक ऋण में वृद्धि एक बड़ी चिंता के रूप में उभर कर सामने आई है।Odisha COVID-19 LIVE Updates: कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर ओडिशा कितना रेडी?
Noida COVID-19 LIVE Updates: नोएडा में नेपाल से आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित, गुरुग्राम की कंपनी में करता है काम
यूपी के नोएडा में कोरोना का एक मामला सामने आया है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरीके से सतर्कता बरत रहा है। सेक्टर-36 में रहने वाला ये व्यक्ति जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव मिला है। नेपाल से लौटे इस व्यक्ति ने प्राइवेट लैब में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने पर जांच के लिए नमूने दिए थे। जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यक्ति से संपर्क कर होम आइसोलेशन की गाइडलाइन के साथ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुग्राम स्थित एमएनसी में काम करने वाला एक व्यक्ति कंपनी के निर्देश पर नेपाल गया था। करीब एक सप्ताह पूर्व नेपाल से लौटने पर कोविड जांच कराई थी। पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। दूसरी बार 18 दिसंबर को नमूना लिया गया और यह रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। व्यक्ति होम आइसोलेशन में है।Noida Coronavirus LIVE Updates: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट मोड में स्वास्थ्य महकमा, CMO को मिले कई निर्देश
कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग काफी सतर्क हो चुका है। सरकार से आदेश मिले हैं कि कोरोना को लेकर टेस्टिंग शुरू की जाए और साथ-साथ तैयारियां मुकम्मल रखी जाए। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य महकमा सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की फ्लू, वायरल ओपीडी में श्वसन तंत्र में संक्रमण (एसएआरआइ) और इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आइएलआइ) के मरीज की कोविड जांच प्राथमिकता पर करने के निर्देश जारी किए हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। पॉजिटिव नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में भेजने का निर्देश मिला है। मार्च 2020 को जिले में कोरोना का पहला मरीज मिला था। तब से मई 2022 तक शहर ने कोरोना की तीन लहरों को झेला। एक लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए थे और 490 लोग काल के गाल में समा गए थे। अब तक 35 लाख लोगों की एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच की जा चुकी है। अभी तक की जांच में पता चला है कि कोरोना का जेएन-1 स्वरूप ओमिक्रान से निकला है। इसके चपेट में आने पर तेज बुखार, नजला, गले में खराश, सिर और पेट में दर्द, दस्त के लक्षण उभरते हैं। हालांकि, यह कितनी तेजी से फैलता है और यह कितना घातक है, यह अभी स्पष्ट नहीं है।COVID-19 Tracker: सिंगापुर में पिछले सप्ताह कोविड-19 के 965 मामले सामने आए
सिंगापुर में पिछले सप्ताह कोरोना वायरस संक्रमण के 965 नए मामले सामने आए वहीं उससे पहले के सप्ताह में संक्रमण के मामले 763 थे। इस अवधि में गहन देखभाल इकाईयों (आईसीयू) में भर्ती मरीजों की संख्या 23 से बढ़कर 32 हो गई है। समाचारपत्र 'टुडे' ने अपनी एक खबर में बृहस्पतिवार को बताया कि यह इस साल अस्पताल में भर्ती होने तथा आईसीयू में भर्ती होने वाले कोविड-19 मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। अखबार ने विशेषज्ञों के हवाले से बताया कि कोविड-19 के अधिकतर मरीज नए उपस्वरूप जेएन.1 से संक्रमित हैं। उन्होंने बताया कि उत्तरी गोलार्ध में सर्दी बढ़ने और लोगों के मास्क नहीं पहनने के कारण कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है। सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (एमओएच) ने कहा कि उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय और घरेलू आंकड़ों से अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि बीए.2.86 या जेएन.1 से संक्रमण तेजी से फैलता है या इससे लोग अधिक गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं।Kerala COVID-19 LIVE Update: केरल में कोविड-19 के 265 नए मामले, एक मरीज की मौत
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 265 नए मामले सामने आये। वहीं, एक मरीज की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 328 मामले सामने आए जिनमें से 265 मामले केरल से हैं। मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,606 हो गई है। केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,060 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 275 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर चले गए। अब तक कुल 68,37,689 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मंगलवार को कहा कि केरल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि राज्य संक्रमण के मामलों से निपटने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।Kerala COVID-19 LIVE Update: कहां से आ रहे सबसे अधिक केस?
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले मिल रहे हैं। सूबे में टोटल कोरोना के एक्टिव केस 2606 हैं। पिछले 24 घंटों में 265 मामले कोरोना के दर्ज किए गए, जबकि भारत में कोविड के 90% मामले केरल से हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में इससे एक मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोविड-19 मामलों की एक्टिव केस की संख्या 2997 तक पहुंच गई है, जबकि गुरुवार तक कोविड के ऐक्टिव केसों की संख्या 2669 थी। पिछले 24 घंटों में यूपी में एक केस आया, जिसके बाद वहां कुल चार मामले हो गए। जम्मू कश्मीर में एक मामला सामने आने के बाद कुल तीन मामले हो गए। छत्तीसगढ़ में तीन मामले पाए गए और बिहार में भी दो केस रिपोर्ट किए गए।Dehradun Corona Live: देहरादून में कोरोना के लिए अस्पतालों ने कसी कमर! कुछ ऐसी है तैयारी
Bilaspur Corona Live: बिसालपुर में कोरोना की स्थिति पर हेल्थ ऑफिसर ने दी यह जानकारी
Goa Corona Live: कोरोना के नए स्ट्रेन पर क्या बोले गोवा के स्वास्थ्य मंत्री?
Bengaluru Corona Live: आए 21 नए मामले, पर संक्रमण दर में कमी
कर्नाटक के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, लेकिन कोई मौत नहीं हुई है। अधिकारियों ने परिणामों से राहत की सांस ली है, क्योंकि जांच की संख्या पिछले दिन के 808 से बढ़कर 2,263 हो गई है। विभाग ने कहा कि कुल सक्रिय रोगियों की संख्या 92 से बढ़कर 105 हो गई है। इनमें से 85 घर पर अलग-थलग हैं, जबकि 20 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौ का इलाज आईसीयू में किया जा रहा है। संक्रमण दर घटकर 1.6 प्रतिशत हो गई है। एक अधिकारी ने कहा, "बुधवार को यह 2.47 प्रतिशत थी। मामले में मृत्यु दर शून्य प्रतिशत है।" पिछले 24 घंटों में रोगसूचक व्यक्तियों के लिए कुल 2,263 कोविड जांच की गई, जिनमें से 1,791 आरटी-पीसीआर और 472 आरएटी थी।Covid India Tracker: हवाई अड्डों पर कोविड परीक्षण अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए कोविड-19 का आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। सूत्रों ने कहा कि भले ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर पर उपचार से ही ठीक हो रहे हैं, जो हल्की बीमारी का संकेत है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई, जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी। देश में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार तक देश भर में कोविड-19 के उप स्वरूप जेएन.1 के 21 मामले पाए गए हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने बुधवार को बताया था कि भारत में वैज्ञानिक नए स्वरूप की बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने राज्यों को परीक्षण बढ़ाने और अपने निगरानी तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए कोविड-19 का आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।’’Noida Corona Live: नोएडा में एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित मिला
नोएडा का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। यह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले कई महीनों में संक्रमण का पहला मामला है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया मरीज 54 वर्षीय पुरुष है जो नोएडा में रहता है लेकिन गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है।Gurugram Corona Live: कोविड को लेकर गुरुग्राम में काबू में हैं हालात
गुरुग्राम के सिविर सर्जन डॉ. वीरेन्द्र यादव ने बताया, 'कोविड को लेकर जिले में हालात काबू में हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। बृहस्पतिवार को 62 संदिग्धों के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।' वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने देश के कुछ हिस्सों में जेएन.1 उपस्वरूप के मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को एक बैठक की। शिंदे ने कहा कि राज्य स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है और लोगों को खासकर आगामी त्यौहार और नए साल के कारण घबराना नहीं बल्कि सावधानी बरतनी चाहिए। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिंदे ने अपने संबोधन में कहा कि नए सब वेरिएंट के लक्षण हल्के हैं लेकिन यह बहुत तेजी से फैलता है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कोविड के फिलहाल 45 मरीज हैं, जिनमें मुंबई में 27, पुणे व ठाणे में आठ-आठ और कोल्हापुर व रायगढ़ में एक-एक मरीज कोरोना से संक्रमिक है।Gurugram Corona Update Live: गुरुग्राम में महिला कोरोना संक्रमित, हरकत में स्वास्थ्य विभाग
गुरुग्राम में विदेश से लौटी एक महिला में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। वहीं, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए बृहस्पतिवार को एक बैठक की। गुरुग्राम में एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने बृहस्पतिवार को 62 ऐसे संदिग्ध मरीजों की पहचान की, जो नगरीय अस्पताल की ओपीडी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों को दिखाने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पहचान करने के बाद सभी के नमूने लिए गए और जांच के लिए उन्हें प्रयोगशाला भेजा गया। सभी संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट शुक्रवार को आएगी। राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 22 मरीजों के नमूने एंटीजन किट से लिए गए। उन्होंने बताया कि 10 मरीजों की रिपोर्ट सरकारी प्रयोगशाला से आनी बाकी है। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. जय प्रकाश रजलीवाल ने बताया कि संक्रमिक महिला मरीज का घर पर इलाज किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि उसकी हालत बेहतर हो रही है और संक्रमित महिला के संपर्क में आए उसके परिवार के सदस्यों के भी नमूने लिए गए हैं लेकिन उनमें से किसी में भी संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।Delhi Corona Update: आरटी-पीसीआर जांच के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने भेजे जाएं- दिल्ली स्वास्थ्य विभाग
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच प्राधिकारियों को आरटी-पीसीआर जांच के लिए “पर्याप्त” संख्या में नमूने भेजने का आदेश दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने आरटी-पीसीआर जांच के दौरान जिन नमूनों में कोविड संक्रमण पुष्टि हुई है, उनका जीनोम अनुक्रमण कराने का भी आदेश दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 594 नए मामले सामने आने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई, जो एक दिन पहले 2,311 थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने बुधवार को इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी/गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों की समीक्षा के सिलसिले में एक बैठक बुलाई थी। एक अधिकारी ने कहा, 'दिशानिर्देशों के अनुसार, आरटी-पीसीआर जांच के लिए पर्याप्त संख्या में नमूने भेजे जाने हैं। दिशानिर्देशों में कहा गया है कि आरटी-पीसीआर जांच के दौरान जिन नमूनों में कोविड संक्रमण पुष्टि हुई है, उनका जीनोम अनुक्रमण कराया जाए। संक्रमण से बचने के लिए सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के लिए उपाय किए जाने हैं।'Karnataka Corona Live: कर्नाटक में कोविड-19 के 24 नए मामले सामने आए
कर्नाटक में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 24 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से अब तक संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 40,89,174 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। राज्य सरकार ने कुछ हिस्सों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच जांच तेज कर दी है। सरकार ने 1,791 आरटी-पीसीआर समेत कुल 2,263 जांच की हैं। विभाग ने कहा कि राज्य में आज 11 रोगियों को छुट्टी मिलने के बाद उपचाराधीन रोगियों की संख्या 105 रह गई है।Karnataka Corona Update Live: कोरोना के लिए कैबिनेट उप-समिति का गठन करेगी कर्नाटक सरकार
कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को विशेषज्ञों के साथ उचित समन्वय के लिए एक कैबिनेट उप-समिति का गठन करने का फैसला लिया है ताकि कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से आवश्यक कदम उठाए जा सकें। इन कदमों में कोविड को लेकर बरती जाने वाली सावधानियां और इससे संबंधित उपचार प्रदान करना शामिल है। कर्नाटक में बीते एक सप्ताह में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने मंत्रियों, अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ बैठक की अध्यक्षता की और इसके बाद लोगों से घबराने की नहीं बल्कि सतर्क रहने तथा फेस मास्क पहनने जैसे एहतियाती कदम उठाने की अपील की। सिद्धरमैया ने संवाददाताओं से कहा, 'कैबिनेट की एक उप-समिति का गठन किया जाएगा। इसके नेतृत्व और सदस्यों को लेकर फैसला कैबिनेट बैठक में किया जाएगा। कैबिनेट उप-समिति की लगातार बैठकें होंगी और इसकी तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के साथ भी बैठकें होंगी। कैबिनेट उप-समिति और टीएसी के बीच उचित समन्वय होना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'टीएसी जो भी सलाह देगी उसे पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए।' बैठक में उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, गृह मंत्री जी. परमेश्वर, स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव, चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरण प्रकाश पाटिल, शीर्ष सरकारी अधिकारी और टीएसी के सदस्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और हाल ही में कर्नाटक में इसके संक्रमण से तीन लोगों की मृत्यु हो गई है।Corona in India: हवाई अड्डों पर कोविड परीक्षण अनिवार्य होगा या नहीं?
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए कोविड-19 का आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। सूत्रों ने कहा कि भले ही संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ रही है और देश में जेएन.1 उप-स्वरूप का पता चला है, लेकिन तत्काल चिंता का कोई कारण नहीं है क्योंकि संक्रमित लोगों में से 92 प्रतिशत लोग घर पर उपचार से ही ठीक हो रहे हैं, जो हल्की बीमारी का संकेत है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने की दर में भी कोई वृद्धि नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई, जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी। देश में पिछले दो सप्ताह में कोविड-19 के 22 मरीजों की मौत हुई है। बुधवार तक देश भर में कोविड-19 के उप स्वरूप जेएन.1 के 21 मामले पाए गए हैं। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी.के. पॉल ने बुधवार को बताया था कि भारत में वैज्ञानिक नए स्वरूप की बारीकी से जांच कर रहे हैं। उन्होंने राज्यों को परीक्षण बढ़ाने और अपने निगरानी तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। एक सूत्र ने कहा, 'हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए कोविड-19 का आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है।'Corona Update in India Live: चिकित्सक की सलाह समय पर लेते रहने की सलाह
परामर्श के मुताबिक हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के रोगी चिकित्सक की सलाह समय पर लेते हैं तो रोग के नियंत्रण पर प्रभावी व तत्काल काबू पाया जा सकता है। इसके अनुसार चिकित्सक के परीक्षण उपरांत रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में गृह पृथकवास एवं उक्त लक्षणों के गंभीर या लम्बी अवधि होने की स्थिति में तथा ज्यादा संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाती है। संक्रमण के लक्षण होने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक की सलाह अनुसार कोविड-19 की जांच व उपचार समय रहते लिया जाना चाहिए। परामर्श के मुताबिक संक्रमित रोगियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है, उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सेकंड तक धोना या सेनिटाइजर का उपयोग करना चाहिए।Rajasthan Corona Update Live: राजस्थान में कोविड-19 के चार नए मरीज सामने आए
राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने कई राज्यों में कोरोना वायरस संक्रमण की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोविड-19 एवं श्वसन रोगों से बचाव व नियंत्रण के लिए परामर्श जारी किया है। राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं। सरकारी बयान के अनुसार जैसलमेर में दो तथा जयपुर में दो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। जयपुर में मिले संक्रमित में से एक झुंझुनूं तथा दूसरा भरतपुर का मूल निवासी है। उल्लेखनीय है कि केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली व गोवा में कोविड का नया सब उप स्वरूप ‘जेएन-1’ पाया गया है। वहीं, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार विशेषज्ञों की राय में प्रथम दृष्टया यह अपेक्षाकृत कम संक्रमण वाला प्रतीत होता है।Corona Virus Effect: कोविड के बाद दुनियाभर में कर्ज में बढ़ोतरी एक बड़ी चिंता
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी केयरएज रेटिंग की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के बाद वैश्विक कर्ज में वृद्धि एक बड़ी चिंता का विषय है। यह 2022 में 92 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया, जो वैश्विक जीडीपी का लगभग 92 प्रतिशत है। 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 19 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर या वैश्विक सार्वजनिक ऋण का लगभग 20 प्रतिशत ऋण जमा हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक ऋण साल 2028 तक 132 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। केयरएज रेटिंग्स की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कोविड महामारी के बाद वैश्विक ऋण में वृद्धि एक बड़ी चिंता के रूप में उभर कर सामने आई है। 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के बाद के विभिन्न ऋण चक्रों के विश्लेषण से पता चलता है कि कोविड के बाद ऋण के स्तर में तेजी से वृद्धि के कारण ऋण संकट में लगातार वृद्धि हुई है, जिससे कम आय वाले देशों में डिफ़ॉल्ट जोखिम बढ़ गया है।Corona Virus in India: ऑनलाइन सर्वे में सामने आई ये बड़ी बात
सीओआईआई के अध्यक्ष डी. एस. रावत ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि आर्गेनिक खाद्य क्षेत्र जहां कोरोना काल से पहले 14-15 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा था, वह अब 22 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि सीओआईआई ने मध्यम वर्ग के 1,500 लोगों पर एक ऑनलाइन सर्वे किया है जिसमें 76 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने बताया है कि कोविड-19 महामारी ने स्थानीय स्तर पर पर्यावरण के अनुकूल तरीके से उगाये गये खाद्य उत्पादों की तरफ लोगों का रुझान बढ़ाया है। इसकी वजह से आर्गेनिक खाद्य उत्पादों की मांग में इजाफा हुआ है। उन्होंने कहा कि इस वक्त भारत का आर्गेनिक खाद्य बाजार 160 करोड़ डॉलर का है और 21.19 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर से वर्ष 2032 तक इसके 892 करोड़ डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। रिपोर्ट में पाया गया है कि उच्च मध्यम वर्ग के ज्यादातर उपभोक्ता अपनी सेहत और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के साधन के तौर पर आर्गेनिक खाद्य उत्पादों को अपना रहे हैं।Corona Update Live: कोरोना काल में जागरूकता बढ़ने से क्या-क्या बदला?
अर्थव्यवस्था के लगभग सभी क्षेत्रों को गंभीर रूप से प्रभावित करने वाले कोरोना काल में भारत में बढ़ी जागरूकता के कारण आर्गेनिक खाद्य बाजार को काफी बढ़ावा मिला और अब यह करीब 22 प्रतिशत सालाना की दर से बढ़ रहा है। कनफेडरेशन ऑफ ऑर्गेनिक फूड प्रोड्यूसर्स एंड मार्केटिंग एजेंसीज (सीओआईआई) के एक सर्वे में यह तथ्य सामने आया है। सर्वे के मुताबिक, कोविड-19 महामारी ने हालांकि अर्थव्यवस्था और रोजगार समेत लगभग सभी क्षेत्रों को बहुत बुरी तरह प्रभावित किया है, लेकिन स्वास्थ्य और प्रतिरोधक क्षमता को और मजबूत करने के प्रति लोगों की जागरूकता में खासी वृद्धि होने के कारण इसने आर्गेनिक खाद्य उत्पाद क्षेत्र को अप्रत्याशित बढ़ावा दिया है।कोरोना संकटः पिछले कुछ हफ्तों में चली गईं 23 जान
कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले कुछ हफ्तों में 23 लोगों की जान चली गई। सूत्रों की ओर से यह भी बताया गया कि कोरोना का नया स्ट्रेन जेएन.1 माइल्ड वेरियंट (हल्के लक्षणों वाला) है। यह घातक या फिर खतरनाक नहीं है। साथ ही जिन सूबों या क्षेत्रों में इसके अधिक मामले हैं, वहां से दूसरी जगह जाने वालों के लिए कोविड टेस्ट कराना अनिवार्य नहीं है।Kerala Corona Cases Live Updates: केरल में कोविड-19 के 300 नए मामले, तीन मरीजों की मौत
केरल में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 300 नए मामले सामने आये वहीं तीन लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक देश भर में कोविड-19 के कुल 358 मामले सामने आए जिसमें से 300 मामले केरल से हैं। मंत्रालय के मुताबिक राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,341 हो गई है। केरल में गत 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से तीन मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ बीते तीन वर्षों में कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 72,059 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान 211 मरीज संक्रमण मुक्त हुए या राज्य से बाहर गए, जिन्हें मिलाकर अबतक कुल 68,37,414 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।COVID-19 in India: भारत में कोविड के 594 नए मामले
भारत में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 594 नए मामले दर्ज किए गए जिससे उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2,669 हो गई जो इससे एक दिन पहले 2,331 थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 4.50 करोड़ (4,50,06,572) हो गई। वहीं छह मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 5,33,327 हो गई जिसमें केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक मरीज की जान चली गई। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,576 हो गयी है और स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। संक्रमण से जान गंवाने की दर 1.19 फीसदी है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत 220.67 करोड़ खुराक दी गयी हैं।Delhi Corona Cases Live: कोरोना के लिए हम तैयार- बोले दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर भारद्वाज
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस का नया उप-स्वरूप जेएन.1 संक्रामक है लेकिन इसके लक्षण हल्के हैं और राष्ट्रीय राजधानी सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह से सतर्क और तैयार है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बीच अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार जीनोम अनुक्रमण की निगरानी बढ़ाएगी। सौरभ भारद्वाज ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर से लैस बिस्तरों और अन्य आवश्यकताओं की फिर से समीक्षा की जा रही है। वायरस के नए उपस्वरूप के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह ओमीक्रॉन का एक प्रकार है। यह हल्का है। यह संक्रामक है, लेकिन इसकी प्रकृति बहुत गंभीर नहीं है। फिर भी, सरकार मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर युक्त बिस्तरों और आइसोलेशन वार्ड जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर रही है - इन सभी आवश्यकताओं की फिर से समीक्षा की जा रही है।’’GOA Corona Cases Live Updates: गोवा में कोविड के 19 केस, पर कोई रोगी अस्पताल में भर्ती नहीं- स्वास्थ्य मंत्री
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को कहा कि राज्य में 19 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, लेकिन उनमें इस बीमारी के मामूली लक्षण हैं, जिसके चलते उन्हें घर में पृथक रखा गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में कोविड-19 के नए उपस्वरूप के मामले सामने आने को लेकर उपजी चिंता के बीच उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस के ताजा प्रकोप से निपटने के लिए कमर कस ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई डिजिटल बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राणे ने कहा कि गोवा में कोरोना वायरस के फिलहाल 19 मरीज हैं, उनमें से सभी में हल्के लक्षण हैं और किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। राणे ने कहा, "कोविड-19 का कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। हल्के लक्षण होने के कारण सभी को घर में पृथक रखा गया है।"© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited