COVID का कमबैक: Punjab-Rajasthan में 3-3 मौतें, बोले Delhi के मंत्री- Flu जैसे लक्षण दिखें तो पहनें मास्क

Coronavirus in India Latest Update in Hindi: इस बीच, महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 328 नए मामले सामने आए और एक की मौत भी हुई, जबकि मुंबई शहर के सरकारी अस्पतालों में ऐहतियाती कदम उठाते हुए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Coronavirus in India Latest Update in Hindi: देश के विभिन्न राज्यों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कातिलाना कमबैक देखने को मिल रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि सोमवार (10 अप्रैल, 2023) को कुछ सूबों में संक्रमण के चलते कुछ मौतें हो गईं। पंजाब में कोविड से तीन लोगों की जान (फिरोजपुर, रोपड़ और एसएएस नगर में एक-एक) चली गई, जबकि 24 घंटे में सूबे में 85 नए केस सामने आए, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 666 रिकॉर्ड की गई। इस बीच, राजस्थान में भी संक्रमण से तीन लोगों (झालावाड़ में दो और बीकानेर में एक) की मौत हो गई, जबकि 197 नए केस सामने आए।

संबंधित खबरें

दिल्ली में केस बढ़ने की आशंका- हेल्थ मिनिस्टर ने किया आगाहवहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगाह करते हुए कहा कि शहर में कोरोना के केस आने वाले दिनों में बढ़ने की आशंका है, क्योंकि शहर घनी आबादी वाला है। उन्होंने इसके साथ ही ‘फ्लू’ जैसे लक्षणों वाले लोगों से मास्क पहनने और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचने को कहा। दरअसल, दिल्ली में एक रोज पहले यानी रविवार (नौ अप्रैल, 2023) को कोविड-19 के 699 मामले सामने आए थे और चार लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, भारद्वाज ने इस बाबत पत्रकारों को बताया कि रविवार को दर्ज की गई तीन मौतें विभिन्न बीमारियों के कारण हुईं, जिन्हें गलती से कोरोना वायरस संक्रमण से होने वाली मौतों में गिन लिया गया था। एक मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 था।

संबंधित खबरें

मुंबई के अस्पतालों में मास्क का उपयोग अनिवार्यउधर, महाराष्ट्र में पिछले दिन के मुकाबले 50 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ कोरोना के 328 नए केस आए, जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81,50,257 हो गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, मुंबई में संक्रमण से एक मौत हो जाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,460 हो गई, जबकि लगातार बढ़ रहे कोरोना केसों के मद्देनजर मुंबई के सभी सरकारी अस्पतालों में कर्मचारियों, रोगियों और आगंतुकों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया गया है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका(बीएमसी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। वैसे, यह नहीं बताया गया कि अस्पतालों में मास्क कब से अनिवार्य होगा। बीएमसी ने 60 साल से अधिक उम्र के नागरिकों से एहतियात के तौर पर मास्क पहनने की अपील की। हालांकि, यह उनके लिए अनिवार्य नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed