चौथी लहर की आहट: पांच दिन में 50 हजार मामले और 100 मौतें, देश में कैसे बढ़ रही कोरोना की रफ्तार; यहां जानें सबकुछ

CoronaVirus: देश में बीते पांच दिनों में करीब 50 हजार कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं इन पांच दिनों में 100 लोगों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ये आंकड़े डराने वाले हैं। ऐसे में एक बार फिर से चौथी लहर की चर्चा तेज हो गई है।

देश में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार

CoronaVirus: देश में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से चिंता बढ़ा दी है। तेजी से बढ़ रहे मामलों ने लोगों को डरा दिया है। बीते चार दिनों से लगातार 10 हजार से ज्यादा मामले आ रहे हैं। डराने वाली बात यह है कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। कोरोना के इन बढ़ते मामलों के बीच चौथी लहर की भी चर्चा तेज हो गई है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि जून तक देश में कोरोना के दैनिक मामलों में तेजी से उछाल हो सकता है और प्रतिदिन 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं।

संबंधित खबरें

हालांकि, न्यूनतम हॉस्पिटलाइजेशन को देखते हुए कुछ विशेषज्ञ भले ही कोरोना के इस वैरिएंट को गंभीर न मान रहे हों, लेकिन बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एहतियात बरतने को जरूर कह रहे हैं। अगर आंकड़ों को देखें तो देश में बीते पांच दिनों में कोरोना के 49943 नए मामले सामने आए हैं, तो इन पांच दिनों में 100 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है।

संबंधित खबरें

पांच दिन में कैसे बढ़े कोरोना मामले -
तारीख कोरोना केस मौतें
12 अप्रैल 7830 11
13 अप्रैल 1015815
14 अप्रैल 11,10924
15 अप्रैल10,75327
16 अप्रैल1009323

संबंधित खबरें
End Of Feed