COVID: दिल्ली में 20 दिन में 433% बढ़े केस, सिंधिया भी संक्रमित; बोले हेल्थ मिनिस्टर- जरूरी है कि हम डर का चक्र तोड़ें

Covid-19 in India: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार (18 अप्रैल, 2023) को जारी किए गए डेटा के मुताबिक, फिलहाल देश में 61,233 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.14 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.68 प्रतिशत है। अभी तक कुल 4,42,42,474 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच राजधानी दिल्ली में अपने चेहरे को ढंककर निकलतीं महिलाएं। (फाइल)

Covid-19 in India: चिलचिलाती गर्मी के बीच जहां कोरोना वायरस म्यूटेट हो रहा है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली में 19 दिनों के भीतर इसके लगभग 433 फीसदी केस बढ़े हैं। यह बात सरकारी डेटा के जरिए सामने आई, जिसमें 30 मार्च 2023 से 17 अप्रैल तक के कोविड से जुड़े आंकड़े शामिल थे। 30 मार्च को शहर में कोरोना के 932 केस थे, जो कि 17 अप्रैल 2023 को बढ़कर 4976 हो गए। इन्हीं 19 दिनों में 30 लोगों की मौतें भी हुईं, जिनमें पांच लोगों की जान 15 अप्रैल को गई थीं।

संबंधित खबरें

हालांकि, एक्सपर्ट्स ने कहा कि लोगों को हैरान-परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे सामान्यतः कोविड से जुड़े ऐहतियाती कदम उठाएं और जिन्होंने बूस्टर डोज नहीं ली है, वे जल्द से जल्द उसे ले लें। वैसे, इससे पहले 13 अप्रैल 2023 को दिल्ली में एलएनजेपी अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर सुरेश कुमार ने आगाह किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ हफ्तों में कोविड के केस बढ़ेंगे।

संबंधित खबरें

वहीं, केंद्रीय इस्पात और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी संक्रमित पाए गए। यह जानकारी उन्होंने सोमवार को ट्वीट के जरिए दी और बताया कि उनकी कोविड रिपोर्ट 'पॉजिटिव' आई है। बकौल सिंधिया, ''मैं पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से सावधानी बरतने और अपना कोविड परीक्षण कराने का अनुरोध करता हूं।'' यही वजह रही कि केंद्रीय मंत्री 18 अप्रैल, 2023 को महाराष्ट्र के मुंबई में 'इंडिया स्टील 2023' कार्यक्रम में न पहुंच सके।

संबंधित खबरें
End Of Feed