H3N2 के बीच COVID फिर पसारने लगा पैरः छह सूबों को खत लिख केंद्र ने किया आगाह, कहा- कंट्रोल करें नए केस
Coronavirus in India: चूंकि, हिंदुस्तान में बेशक कोरोना की रफ्तार पिछले कुछ समय में सुस्त पड़ी हो, मगर यह महामारी आधिकारिक तौर पर खत्म नहीं हुई है। भारत में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं।
तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
चिट्ठी में आगे कहा गया, "कुछ सूबों में कोरोना के अधिक मामले आ रहे हैं, जो कि दर्शाता है कि वहां स्थानीय स्तर पर संक्रमण का प्रसार होने की आशंका है। ऐसे स्थानों पर इन्फेक्शन को रोकने के लिए ऐहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए।" बकौल भूषण, "यह बेहद जरूरी है कि राज्य इस बाबत कड़ी निगरानी करें।"
टॉप हेल्थ अफसर की ओर से इस बात पर भी चिंता जताई गई कि इस समय कोविड के नए क्लस्टर्स (Influenza जैसी बीमारियां और Severe Acute Respiratory Infection के केस) की भी निगरानी करने की जरूरत है। भूषण ने इसके साथ ही सलाह दी कि मॉनिटरिंग फीवर (बुखार) क्लीनिक्स के जरिए रोजमर्रा की जा सकती है, ताकि हमें संक्रमण के फैलाव से जुड़े संकेत पहले ही मिल जाएं और उसकी सही समय पर रोकथाम के लिए कदम उठाए जा सकें।
चूंकि, हिंदुस्तान में बेशक कोरोना की रफ्तार पिछले कुछ समय में सुस्त पड़ी हो, मगर यह महामारी आधिकारिक तौर पर खत्म नहीं हुई है। गुरुवार (16 मार्च, 2023) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए डेटा के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड के 754 नए मामले आए, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,46,92,710 हो गई। भारत में करीब चार महीने बाद संक्रमण के 700 से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। देश में पिछले साल 12 नवंबर को संक्रमण के 734 दैनिक मामले सामने आए थे।
16 मार्च, 2023 तक का डेटा (स्वास्थ्य मंत्रालय का) बताता है कि देश में अभी कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रेट 98.80 फीसदी है। इससे पहले, सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। (पीटीआई-भाषा इनपुट्स के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
संभल से सपा सांसद बर्क के घर पर चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'! प्रशासन ने जारी किया नोटिस, हिंसा भड़काने का था आरोप
मुंबई और कोच्चि जाने वाली फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, चेन्नई एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने घेरा, रुक-रुक कर गोलीबारी
गृह, राजस्व और अर्बन डेवलपमेंट...महाराष्ट्र कैबिनेट में किसे मिल रहा कौन सा विभाग? सबकुछ हो तय! यहां देखें पूरी लिस्ट
अतुल सुभाष की आत्महत्या से छिड़ी बहस, तलाक के मामलों में पत्नी को मिलना चाहिए कितना गुजारा भत्ता? सुप्रीम कोर्ट ने बताईं 8 शर्तें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited