CoronaVirus in India: आज फिर कोरोना ने डराया, 35 हजार पार हुए एक्टिव केस , बढ़ रहा मौतों का भी आंकड़ा

Corona cases: देश में कोरोना संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। एक बार फिर से पांच हजार से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। मौतों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है।

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

covid-19 In India: देश में कोरोना संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। एक बार फिर से देश में पांच हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 5880 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। नए आंकड़ों के मुताबिक देश में अब 35199 नए कोरोना मरीज हैं।

संबंधित खबरें

सबसे डराने वाली बात यह है कि देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इसमें हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में चार-चार मौतें हुई हैं। इसके अलावा गुजरात, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और राजस्थान में एक-एक मौतें कोरोना के कारण हुई हैं। वहीं केरल दो कोरोना मृतकों को नए आंकड़ों में जोड़ा है।

संबंधित खबरें

संक्रमण दर 6% के पार पहुंचीदेश में कोरोना मरीज बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब दैनिक संक्रमण दर बढ़कर 6.91 फीसदी पहुंच गई है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 3.67 प्रतिशत है। देश में अब कुल संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 4.47 करोड़ पहुंच गया है। वहीं कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30, 979 हो गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed