भ्रष्टाचार, परिवारवाद, तुष्टीकरण की राजनीति ने देश को लूटा- PM मोदी का विपक्ष पर बड़ा हमला, कहा- इनके खिलाफ जंग जारी रहेगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को लोकतंत्र की तीन ऐसी विकृतियां करार दिया, जिनसे देश तथा समाज का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इन तीनों बीमारियों के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी।

तिरंगे को सलामी देते हुए पीएम मोदी

पीएम मोदी ने लाल किले के प्राचीर से आज विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इस देश को भ्रष्टाचार और परिवारवाद की राजनीति ने जमकर लूटा है। इनके खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। बता दें कि कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल का यह अंतिम स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम थे, जिसमें उम्मीद के अनुसार ही पीएम मोदी ने 2024 की रणनीति तैयार कर दी।

क्या कहा पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण को लोकतंत्र की तीन ऐसी विकृतियां करार दिया, जिनसे देश तथा समाज का बहुत नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इन तीनों बीमारियों के खिलाफ उनकी जंग जारी रहेगी। लाल किले की प्राचीर से 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने की राह में अगर कुछ रुकावटें हैं तो ये विकृतियां ही हैं। उन्होंने कहा- "पिछले 75 सालों में कुछ विकृतियां ऐसे घर कर गई हैं, हमारी सामाजिक व्यवस्था का ऐसा हिस्सा बन गई हैं... । कभी-कभी तो हम आंख भी बंद कर लेते हैं। लेकिन अब आंखें बंद करने का समय नहीं है। संकल्पों को सिद्ध करना है तो हमें आंख-मिचौली खत्म करके, आंख में आंख डालकर तीन बुराइयों से लड़ना है। यह समय की बहुत बड़ी मांग है।"

End Of Feed