Logtantra: कट्टर ईरान में 'तख्तापलट' का काउंटडाउन, भड़कता जा रहा है Hijab को लेकर विवाद

Iran में Hijab को लेकर विवाद थामने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लगातार भिड़ंत देखने को मिल रही है। अब तक 41 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 700 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, ईरान में प्रदर्शनकारियों को पूरी दुनिया से समर्थन मिल रहा है।

ईरान में हिजाब के खिलाफ बीते 10 दिन से आंदोलन जारी है.. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये आंदोलन अब तख्तापलट में तब्दील होने वाला है, आपको इस आंदोलन की पांच हीरो से मिलवाएंगे। ईरान में महसा अमीनी की मौत से शुरु हुआ हिजाब विरोधी आंदोलन बहुत बड़ा हो चुका है.. इतना बड़ा की सुप्रीम लीड़क तक इसकी आग पहुंचने लगी है.. लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये आंदोलन इतना बड़ा कैसे हो गया.. तो जवाब है वो पांच लड़कियां जो पुलिस की गोली से मारी गईं.. इन पांच लड़कियों को ईरान में शहीद के तौर पर माना जा रहा है.. और अब लड़ाई सिर्फ हिजाब की नहीं.. बल्कि इंसाफ की हो गई है..

End Of Feed