दुनिया में बढ़ रहा रुतबा, अब तीन और देश खरीदेंगे भारत का तेजस लड़ाकू विमान
Tejas Aircraft: तेजस लड़ाकू विमानों को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है। ये विमान भारतीय वायु सेना में मिग-21 को रिप्लेस करने के लिए तैयार हैं। अब भारत इन विमानोंं को निर्यात करने की भी योजना बना रहा है।
तेजस लड़ाकू विमान
Tejas Aircraft: रक्षा क्षेत्र में बढ़ रही आत्मनिर्भरता के साथ ही दुनिया में धीरे-धीरे भारत का रुतबा भी बढ़ता जा रहा है। एक समय था कि हथियारों, लड़ाकू विमानों के लिए देश दूसरे देशों पर निर्भर था, लेकिन अब भारत रक्षा क्षेत्र में निर्यातकों की सूची में भी शुमार होने लगा है। दरअसल, भारत के लड़ाकू विमान तेजस की मांग धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है।
अर्जेंटीना के बाद अब तीन और देशों ने तेजस विमान रखीदने के लिए रुचि दिखाई है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सीबी अनंतकृष्णन ने बताया कि नाइजीरिया, फिलीपींस, अर्जेंटीना और मिस्र ने स्वदेशी रूप से विकसित हल्के लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है। उन्होंने बताया कि संभावित खरीद के लिए इन देशों से बातचीत चल रही है।
अर्जेंटीना से डील में हो सकती है ये मुश्किल
अगर अर्जेंटीना से इस रक्षा खरीद को लेकर वार्ता सफल हो जाती है तो इस डील में एक मुश्किल आ सकती है। दरअसल, तेजस विमान के कुछ कल-पुर्जे ब्रिटेन से मंगवाए गए हैं। और वर्ष 1982 के फॉकलैंड युद्ध के बाद ब्रिटेन ने अर्जेंटीना को सैन्य साजो-सामान की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था और खासकर ऐसे साजो-सामान पर, जो ब्रिटेन निर्मित हैं। ब्रिटिश प्रतिबंधों को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अर्जेंटीना को तेजस की आपूर्ति की सूरत में ब्रिटेन से प्राप्त होने वाले कल-पुर्जे की आपूर्ति भारत के लिए मुश्किल हो सकती है। हालांकि, एचएएच अध्यक्ष ने कहा कि अगर ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो इसके लिए कोई समाधान निकाला जाएगा। बता दें, इसी साल जुलाई में अर्जेंटीना के रक्षा मंत्री ने रक्षा औद्योगिक साझेदारी को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारत का दौरा किया था।
बेहद खास हैं तेजस विमान
भारतीय वायु सेना कहा हिस्सा बनें स्वदेशी तेजस विमान बहुत ही खास और ताकतवर हैं। सिंगल सीटर और सिंगल जेट इंजन वाले इस हल्के लड़ाकू विमान को हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है। ये विमान काफी हल्के हैं और अन्य विमानों की तुलना में इनका वजन 6500 किलोग्राम है। तेजस लड़ाकू विमानों में इजराइल का ईएल/एम- 2052 रडार लगा हुआ है, जिससे यह एक साथ 10 टारगेट को ट्रैक कर सकता है। साथ ही इस विमान को उड़ान भरने के लिए ज्यादा बड़े रनवे की जरूरत भी नहीं पड़ती है। ये विमान धीरे-धीरे भारतीय वायु सेना में मिग-21 को रिप्लेस करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
दुश्मन के लिए काल बनेगा लाइट टैंक जोरावर, ऊंचे पहाड़ों पर चीन को पटखनी देने के लिए भारत ने किया सफल परीक्षण
राजनीति में आने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़, बताया रिटायर होने के बाद समय कैसे कटता है
सत्ता पक्ष हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार, विपक्ष बच रहा अपनी जिम्मेदारियों से; IEC 2024 में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान
'जजों की आलोचना निजी फायदे के लिए नहीं, समाज के व्यापक हित में होनी चाहिए', न्यायपालिका के अहम मुद्दों पर बोले पूर्व CJI चंद्रचूड़
Jhansi: झांसी में NIA की छापेमारी, हिरासत में मदरसा टीचर मुफ्ती खालिद, विरोध में उतरे स्थानीय लोग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited