PM रहते हुए किन-किन देशों के दौरे पर कितनी बार गए नरेंद्र मोदी, एक क्लिक में जानें सबकुछ
PM Modi's Foreign Visit: मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में विदेश नीति पर खासा ध्यान दिया है। भारत को विश्व गुरु बनाने के लक्ष्य से तरह-तरह के कदम उठाए गए। भारत के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने किन-किन देशों का कितनी बार दौरा किया? इस सवाल का जवाब इस खास रिपोर्ट में जानिए।

पीएम मोदी के विदेश दौरे की लिस्ट।
Narendra Modi News: क्या आप जानते हैं कि प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी सबसे अधिक बार किस देश के दौरे पर जा चुके हैं? केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में भारत की वैश्विक नीति पर खासा जोर दिया है। पीएम मोदी अक्सर अपने विदेश दौरे को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। विपक्षी दलों द्वारा उनकी विदेश यात्राओं को लेकर सवाल भी खड़े किए जाते रहे हैं। ऐसे में आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने पद पर रहते हुए किस देश का कितनी बार दौरा किया।
पहले नंबर पर अमेरिका
पीएम मोदी अपने कार्यकाल में सबसे अधिक बार संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के दौरे पर गए हैं। इनमें उनके 8 दौरे शामिल हैं।
दूसरे स्थान पर ये दो देश
प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की फ्रांस और जापान की यात्रा दूसरे स्थान पर है। पीएम मोदी 7 बार इन दोनों देशों के दौरे पर जा चुके हैं।
तीसरे स्थान पर दो देश शामिल
पीएम मोदी की सबसे अधिक विदेश यात्रा के मामले में दो देशों का नाम है। उन्होंने 6 बार जर्मनी और यूएई का दौरा किया है।
पीएम मोदी कितने बार गए चीन?
नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री चीन, नेपाल और रूस की 5-5 बार यात्रा की है। ये तीनों देश इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं।
पांचवें स्थान पर सिंगापुर का दौरा
प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी की सिंगापुर की इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है। पीएम मोदी ने 4 बार इस देश का दौरा किया है।
मोदी ने 3 बार किया इन देशों का दौरा
नरेंद्र मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री ने 5 देशों का 3 बार दौरा किया। इन देशों में इंडोनेशिया, दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका, ब्रिटेन और उज़्बेकिस्तान शामिल हैं।
मोदी ने बतौर पीएम दो बार किया दौरा
पीएम मोदी की विदेश यात्राओं का जिक्र किया जाए तो उन्होंने 14 देशों का दो दौरे किए। इस सूची में अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, भूटान, ब्राजील, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, मलेशिया, मालदीव, म्यांमार, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड शामिल हैं।
इन देशों का सिर्फ एक बार किया दौरा
प्रधानमंत्री रहते हुए नरेंद्र मोदी ने जिन देशों का सिर्फ एक बार दौरान किया उनमें पाकिस्तान भी शामिल है। इस लिस्ट में पाकिस्तान के अलावा अर्जेंटीना, बहरीन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, मिस्र, फ़िजी, ग्रीस, ईरान, आयरलैंड, इज़रायल, इटली, जॉर्डन, केन्या, लाओस, मॉरीशस, मेक्सिको, मंगोलिया, मोज़ाम्बिक, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, फ़िलिस्तीन, फिलीपींस, पुर्तगाल, क़तर, रवांडा, सेशेल्स, स्पेन, स्वीडन, ताजिकिस्तान, तंजानिया, टर्की, तुर्कमेनिस्तान, युगांडा, वेटिकन, वियतनाम का नाम शामिल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

ब्रह्मोस ने पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को बर्बाद किया, चीन से उधार ली गई एयर डिफेंस सिस्टम काम नहीं आई, बोले अमित शाह

Gujarat: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मनाया ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न, तिरंगा यात्रा में हुए शामिल

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लोगों से मिलती थी ज्योति, ISI की थी खास प्लानिंग, पुलिस ने किए कई खुलासे

कैसे S-400 ने पाक मिसाइलों को हवा में किया तबाह, भारत ने कहां-कहां किया हमला; Army ने सबूत दिखा दिया

हमास को बर्बाद करने तक नहीं रुकेगा इजराइल, गाजा में नए अभियान की शुरुआत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited